गोरखपुर। चिलुवाताल पुलिस ने ईट से मारकर बेरहमी से हत्या करने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त राजू यादव पुत्र स्व0 योगेन्द्र यादव निवासी बरियारपुर थाना चिलुवाताल के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2024 को मृतक नरेन्द्र सिंह ने अभियुक्त राजू यादव को गूगल पे के माध्यम से 15,000 रुपये उधार दिया गया था, जिसके कारण नरेन्द्र सिंह ने अभियुक्त राजू यादव से पार्टी के नाम पर कुछ खर्च करने के लिये कहा था। 13 जनवरी 2024 को सांय करीब 5 बजे शराब की बोतल लेकर मृतक नरेन्द्र सिंह एवं अभियुक्त राजू यादव मोटरसाईकिल लेकर गाँव से करीब 01 कि0मी0 दूर सम्मे माता स्थान के पास ग्राम नवापार खाली प्लाट में शराब पीने के लिये पहुँचे। इस दौरान ही दोनों लोगों में पुरानी बात को लेकर झगड़ा होने लगा। जिसके बाद अभियुक्त राजू यादव ने नरेन्द्र सिंह को ईंट से उसके सिर पर बेरहमी से मारकर हत्या कर दिया तथा शव को दूसरे प्लाट में दीवाल के बगल में गिरा कर घटनास्थल से भाग गया। जिसके संबंध में आज 14 जनवरी 2024 को प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।