घर में घुसे युवक के खिलाफ युवती से छेड़खानी का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने एक युवक के खिलाफ छेड़खानी और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। युवती से तहरीर मिलने के बाद हरपुर बुदहट पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक युवक ने युवती के मोबाइल पर उसे फोन करके उसके निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी, और उसके बाद वह रात के अंधेरे में युवती के घर में घुस आया और युवती के साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।