गोरखपुर। कैंट पुलिस और नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन एक नंबर गेट के सामने तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। आज सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट मानुष पारीक, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने संयुक्त रूप से नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन का हंटर चला पहले सभी दुकानदारों को लाउडस्पीकर से अलाउंस कर चेतावनी दिया गया कि अपने दुकान के सामने रखे हुए सामानों को हटा ले नहीं तो नगर निगम के बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया जाएगा जिन दुकानदारों ने अपने सामानों को हटा लिया था उनके सामानों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची जो मनबड किस्म के दुकानदार अपने दुकान के सामने अवैध तरीके से अतिक्रमण किए हुए दुकानों को नहीं हटाया उसे नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़कर तहश-नस कर दिया आगे भी चेतावनी दिया की पुनः फिर दुकान के आगे बढ़कर दुकान लगाया गया तो उसे नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराकर जुर्माना वसूल किया जाएगा।