प्रेमी के घर मिली नाबालिग प्रेमिका को पुलिस ने पकड़ा। खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि किशोरी की मां के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उनवल नगर पंचायत के एक मोहल्ले में रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा का उसी के मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा है, बुधवार की रात में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका को अपने घर में बुला लिया। छात्रा की मां परेशान हो उठी और दौड़ भाग कर चारों तरफ अपनी बिटिया को खोजने लगी। आखिरकार शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, और बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उनवल कस्बे के सत्यम तिवारी के घर से किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को उसकी मां को सौंपते हुए पुलिस ने सत्यम तिवारी को हिरासत में ले लिया, और नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छेड़खानी तथा पाॅक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा मुकदमे की धारा बढ़ाने की जानकारी दी गई है।
