खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में एक महिला अपने पुश्तैनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए भटक रही है। पीड़िता किसमती देवी के प्रार्थना पत्र को कुछ दबंग किस्म के लोग अपने पैसे और रुतबे के दम पर दबाने में लगे हुए हैं। कस्बे की निवासी गरीब और लाचार महिला को अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर कब्जे के लिए भटकना पड़ रहा है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मुकामी पुलिस भी आरोपियों को संरक्षण देने में लगी हुई है। न्याय नहीं मिल पाने से पीड़ित महिला लाचार,हताश और परेशान है। जानकारी मिली है कि जिले के उच्च अधिकारियों से फरियाद करने के बाद मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने में जांच पड़ताल शुरू करा दी है।
