गोरखपुर। गैंग बनाकर गो-वंश की तस्करी करने वाले 06 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत गोला पुलिस ने कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष गोला द्वारा गैंगलीडर गोलू पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम चिल्लूपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर व गैंग के अन्य सदस्यों अवधेश कुमार निवासी ग्राम फत्तेपुर पोस्ट चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ, फैजान निवासी ग्राम छोटे असना थाना घोषी जनपद मऊ, मोनू उर्फ नूर मोहम्मद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ, मुंशी उर्फ औरंगजेब निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ और चिरक उर्फ नजरे आलम निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ जिनका एक विधि विरुद्ध गैंग है, के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।