तहसील क्षेत्र के बेलभदरा चक कटयां सुरैनी गांव के दर्जनों एकड़ गेहूं और रबी की फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं। सरयू नहर कैनाल में रिसाव के कारण नहर का तटबंध टूटने से अचानक खेतों में तैयार फसलों में पानी भर गया और खेत जलमग्न हो गए। नहर का पानी भरना अभी भी जारी है। वहीं रबी की फसलों के पानी में डूबने से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है। बीती रात से ही अचानक पानी भरना शुरू हुआ वहीं मौसम में आए बदलाव से गुरूवार 28 दिसंबर से ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ऐसे में अचानक खेतों में पानी भरने से किसानों की रबी की फसलों को भारी क्षति हुई है। स्थानीय किसानों में विरेंद्र, संतोष, दीनानाथ गुप्ता,रमेश,राम अशीष, रामजियावन, छांगुर, दीपक,दुर्गेश आदि ने बताया कि मंहगी जुताई बुवाई सिंचाई और खाद के खर्च के बाद अच्छी फसल और पैदावार की उम्मीद थी लेकिन अचानक खेतों में पानी भरने से हमारी फसलें चौपट हो गई हैं।