बांसगांव ब्लॉक क्षेत्र के बरईपार गांव के प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर आशुतोष सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित दंत चिकित्सक की परीक्षा को उत्तीर्ण कर दंत चिकित्सक बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव सरबसी समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है । उनके पिता जंग बहादुर सिंह जवाहरलाल इंटर कॉलेज बांसगांव में प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं माता दुलारी देवी भी बालिका इंटर कॉलेज बांसगांव में शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। आशुतोष सिंह ने प्राथमिक शिक्षा गांव के विद्यालय से तथा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बांसगांव में ही पूरी की थी। अगस्त 2016 से वे प्राथमिक विद्यालय बरईपार में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे और अपने स्कूल में भी शैक्षणिक कार्यों को वह निरंतर उत्तरोत्तर विकास की तरफ ले जा रहे थे। इसी बीच लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण करके वह बीडीएस दंत चिकित्सक बन गए हैं और अब एक दांत के डॉक्टर के रूप में वह समाज को अपनी सेवाऐ देंगे। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शुक्ल, मंत्री संग्राम सिंह शिक्षक नेता अमरेंद्र शाही रामकृष्ण मिश्रा पंकज पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।