*विशालकाय अजगर देखने जुटी ग्रामीणों की भीड़* खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में एक बड़ा अजगर निकलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया लोग भारी भरकम विशालकाय अजगर को देखने के लिए दौड़ पड़े सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। सरयां तिवारी गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास स्थित निलांबुज तिवारी के घर के समीप अजगर दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष पाण्डेय को इसकी सूचना दी। गांव में लगभग 15 फुट लंबे विशालकाय अजगर निकलते ही उसे देखने लोगों की भीड़ लग गई। गांव के शंकर चौहान और सदानंद यादव ने अजगर को देखने के बाद गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। गांव के निवासी युवकों अजीत राम तिवारी, आनंद राम तिवारी, प्रमोद गौड़, आकाश तिवारी, प्रभात राम तिवारी, अभिषेक यादव, शंभू पांडेय आदि के सहयोग से अजगर को पकड़ने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश चौरसिया,वन रक्षक राम लखन यादव और अन्य स्टाफ के लोग अजगर को अपने साथ ले गए।