नमस्कार मैं धीरज कुमार श्रीवास्तव मोबाइल वाली गोरखपुर से विकासखंड में आमजन की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा बेकार साबित हो रहा है जगदीशपुर गांव में जल निगम के 2 दिनों से गंदा पानी निकल रहा है ग्रामीण मजबूर होकर दूषित पानी पी रहे हैं शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन साधे हुए सजनवा में आमी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को प्लास्टिक से बचाने के लिए घर-घर जलापूर्ति का निर्देश है जल निगम के तरफ से करीब 5 वर्ष पहले चार हजार आबादी वाले सजनवा ब्लाक के ग्राम सभा जगदीशपुर में पानी टंकी का निर्माण कराया गया निर्माण के बाद जलापूर्ति भी शुरू हो गए लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी से आप लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीण विजय कुमार डीके पांडे रमेश आशीष तथा संजय ने बताया कि करीब 3 महीना पहले गांव में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन फट गई है तो देश गंदा पानी आने लगा कई लोगों ने जलापूर्ति के बाद नालों को हटा दिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक बार शिकायत करने पर सही कराने के लिए कुछ धन भी वसूला गया मगर अभी तक लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है जलापूर्ति की यही स्थिति रही तो गांव में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे चैनल से जुड़े रहे और हमारा नंबर है 9891 30304 अपनी बात पे जरूरी कार्ड करें तीन नंबर का बटन दबाकर क्योंकि बोलेंगे तभी तो बदलेगा धन्यवाद
