उत्तर प्रदेश राज्ये के बाराबंकी जिला से गीतांजलि श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की जल का महत्व जल धरती माता द्वारा मनुष्य को उपलब्ध कराया गया है यह सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है जल यह जीवन के अस्तित्व और परिस्थित संतुलन को बनाए रखने के लिए सबसे आवश्यक है जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकतीऔर इतिहास सभ्यताओं के बीच जल को लेकर बड़े-बड़े युद्ध भी हुए हैं। हालांकि देखा जाए पृथ्वी में 71% पानी लेकिन इसका केवल 2.5% थी ताजा जल है।