Transcript Unavailable.
दवा हरे चारे के बारे में भी जानकारी दी गई
मवई, अयोध्या।मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में एक दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ।मेले में आए 120 पशुओं का चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। मेले में आए पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सक डॉ० आशीष सिंह ने पशुबीमा,खुरपका,मुंहपका,बधियाकरण,पशु बाँझपन,और सभी टीकाकरण की जानकारी देते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां पशुपालन का विशेष महत्व है तकनीकी के इस युग में भले ही खेती मशीनरी पर आधारित हो गई है किन्तु आज भी खेती में पशुओं का कम योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान भाई पशुपालन से दुग्ध उत्पादन करके अपनी आय बढ़ाने के साथ ही खेतों में गोबर की खाद का प्रयोग करके उत्पादन लागत कम कर सकते हैं। इससे एक तो मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा दूसरा खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने से भोजन की थाली विषमुक्त होगी। उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है।
ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के परिसर में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें 252 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया साथ ही कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले में 6052 ने कराया इलाज
देश को अंतराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए ,देश को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने के लिए सभी नवजवानों को आगे आना होगा और रुदौली को मतदान में नंबर वन बनाना होगा यह विचार रुदौली एस डी एम अंशिका दीक्षित ने और डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रजा ने डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित भव्य स्वीप मेले के उद्घाटन में कही।
Transcript Unavailable.
अयोध्या जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित आयुष्मान भवः और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 6031 मरीजो ने जांच और इलाज कराया
कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत को देखते हुए 23 घंटे का डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी। यह डायवर्जन रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक रहेगा। अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकड़मंडी चौराहा से हाई-वे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
कॉल देवता माने जाने वाले यमराज की पूजा दीपावली के तीसरे दिन होती है यह पूजा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अयोध्या के जामताड़ा घाट पर की गई जिसमें लाखों श्रद्धालु ने पूजा किया और भय मुक्त रहने की कामना की, इस दौरान वहां पर मेला भी लगा।