Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
भीषण ठंड में भी परिषदीय विद्यालयों में अधिकतर बच्चे बिना स्वेटर और जूता मौजा के विद्यालय में पढ़ने आ रहे हैं। लापरवाही के चलते ठंड के चपेट में आ सकते हैं।
इलाकाई जन प्रतिनिधियों की किरकिरी करा रहे बहु प्रतीक्षित रौनाही ड्योढी मार्ग चौड़ीकरण का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इसके लिए विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू दोनो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
शासन द्वारा धान क्रय केंद्र के दो माह लगभग पूरे होने जा रहे है,परन्तु अभी तक लक्ष्य का आधा खरीद भी नही हो सका है।ऐसे में लक्ष्य को पाना टेढ़ी खीर दिखाई पड़ रहा है।शुक्रवार को गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी में चल रहे क्रय केंद्र का अवलोकन किया गया तो हकीकत सामने आई।
अयोध्या।झांसी में 22 दिसम्बर से आयोजित प्रदेशीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए अयोध्या मंडल टीम गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में ट्रायल के बाद चयनित हुई। आरएसओ चंचल मिश्रा ने बताया कि मंडलीय ट्रायल में अयोध्या की 12, बाराबंकी की आठ, अंबेडकरनगर की सात व सुल्तानपुर की छह बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। "नैनोटेक्नोलॉजी में प्रगति व पशु स्वास्थ्य में प्रयोग" विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के परिसर में बृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें 252 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया साथ ही कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर सरधा के परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के नित्य आरती, भोग और दर्शन पूजन में भी बदलाव होंगे। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति ने नियमावली बनाई है। प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंगला आरती से शुरू होगा और रात्रि 8 बजे शयन आरती के बाद विश्राम होगा।
अयोध्या।कृपया अपनी-अपनी सीट बेल्ट बांध लें। थोड़ी ही देर में हमारा विमान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने जा रहा है। यह पहली आवाज 30 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से अयोध्या आने वाली फ्लाइट में बैठे यात्रियों को आसमान में सुनाई पड़ेगी। इसके बाद छह जनवरी से नई दिल्ली के लिए कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हो जाएगी। हालांकि नियमित संचालन 10 जनवरी से ही होगा। टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। हफ्ते में तीन दिन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के लिए भी अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन होगा। उड़ान शुरू होने के बाद देश-विदेश से अयोध्या आने वाले लोगों सहुलियत मिल जाएगी।