फैजाबाद मंडी में आज के फल का भाव इस प्रकार रहा

फैजाबाद मंडी में आज के किराना का भाव इस प्रकार रहा

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत कहुआ गांव में परिषदीय विद्यालय व खलिहान सहित अन्य सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत हुई है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित द्वारा तहसील से लेकर मुख्यमंत्री तक से की है। शिकायत के कई माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बताया गया कि मिल्कीपुर तहसील के ग्राम कहुआ निवासी हरिहर दत्त मिश्रा ने मिल्कीपुर एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरकारी अभिलेखों में खलिहान, चक मार्ग, घूर गड्ढा, नवीन आबादी, सहित विद्यालय की जमीन पर गांव के अरुण तिवारी पुत्र सोमदत्त द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।कार्यवाही ना होते देख पीड़ित ने जिला अधिकारी सहित मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया। फिर भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

बीकापुर अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में रविवार को साप्ताहिक आयुष्मान भव मेला का आयोजन किया गया। आयुष्मान मेले का उद्घाटन सुबह अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने किया। आयुष्मान मेले में मरीजों की संख्या कम दिखाई पड़ी। अलग-अलग स्टॉल पर दोपहर 2 बजे तक सर्दी, जुकाम, बुखार, शरीर दर्द आंख की बीमारी से संबंधित 52 मरीजो ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया और चिकित्सीय सलाह लेकर दवा उपचार कराया।

शहद और मलाई का फेस पैक फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच मलाई लें, इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें। इन दोनों को मिक्स करें, आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद गर्म पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।

मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील क्षेत्र के इनायत नगर थाना अंतर्गत कुचेरा गांव में कमिश्नर के आदेश के बावजूद भी महिला की बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन निर्माण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त के आदेश को लेकर गोद में बच्चा लिए अधिकारियों की चौखट पर एड़ियां रगड़ रही महिला का दर्द के सामने जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीज रहा है। बताया गया कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुचेरा बाजार में बैनामा सुदा भूमि पर दबंगों द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। पीड़ित महिला गुडिया तिवारी निवासी कुचेरा ने एसडीएम मिल्कीपुर व इनायत नगर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 25 अगस्त 2021 को उनके द्वारा गाटा संख्या 748 में 0.280 हे० भूमि का बैनामा कराया गया था। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी बैनामा सुदा भूमि पर कुचेरा बाजार निवासी दिलीप कुमार कौशल व प्रदीप कौशल द्वारा जबरन कब्जा करके जर्जर मकान को गिराकर नया मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में कार्यवाही न होता देख महिला ने मंडलायुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

रुदौली।अपर आयुक्त अजय कान्त सैनी ने तहसील और नागर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया।निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खेतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नही लिखे जाने पर नाराजगी जताई। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के कार्यलाय मे नियमित न बैठने पर फटकार लगाई। मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था।आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नागर पालिका परिषद रुदौली का निरीक्षण किया।अपर आयुक्त ने अभिलेखागार, नजारत,एकल खिड़की सभी न्यायालय का निरीक्षण किया।तहसील भवन की साफ सफाई ,अभिलेखों के रख रखाव की भी जानकारी ली।खतौनी का मूल्य नहीं लिखा होने और शौचालय के बगल खिड़की टूटी होने पर नाराज रहे।लेखपाल शहंशाह आलम, प्रतिभा सिंह,नक्शेद भारती,योगेंद्र कुमार वर्मा की सेवा पुस्तिका में एक साल से एंट्री नहीं होने पर फटकार लगाई। राजस्व निरीक्षक राम हिमाचल तिवारी,सुरेश कुमार पांडे की सेवा पुस्तिका में इंद्राज न होने सेवापुस्तिका सही कराने के निर्देश दिए।आपदा धनराशि की जानकारी ली।

मसौधा, फैजाबाद। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर खानपुर मसौधा गांव में बीती सोमवार रात पशुशेड में बंधी 6 बकरियों को चोर पिकअप पर लादकर उठा ले गए। घटना की तहरीर पीड़ित पशुपालक अनिल कुमार ने पूरा कलंदर पुलिस को दिया है। मामले में थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि खानपुर मसौधा गांव में बकरियों की चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मौके पर पुलिस भेजकर जांच कराई जा रही है।

SHG की दीदी की परेशानी उसी की जुबानी

। तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत तारुन से  शुभारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा।    आवास,पी एम किसान सम्मान निधि व शौचालय के लाभार्थियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र।    पी एम मोदी के विजन को साकार करने का लिया गया संकल्प। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किया शुभारंभ। तारुन। विकास खण्ड तारुन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजन को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यालय की ग्राम पंचायत तारुन में आयोजित कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने किया।     सँयुक्त खण्ड विकास अधिकारी उमेश कौशल ने बताया कि जिले के नोडल अधिकारी जिला भूमि सरक्षण अधिकारी सुभाष चन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन 2047 के बावत हम सभी को संकल्प लेना होगा कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहने पाये। इसी लक्ष्य की प्राप्ति से ही देश पूरी तरह विकसित हो जायेगा।             सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अमित कुमार सिंह ने कर्मचारियों एवं ग्रामीणों से कहा कि जो योजनाएं गांव के विकास के लिए संचालित हो रही है।उसका शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों उपलब्ध कराए।  कार्यक्रम में गांव के पूजा,सभाजीत तथा मालती को चाभी , किसान नरेन्द्र सिंह,वंशराज वर्मा विजय बहादुर को पी किसान सम्मान निधि ,और स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय के लिये तुलसीराम, और विजय बहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपनी जुबानी विकास का बखान किया। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था।  इसके अलावा इसके अलावा विकसित भारत की फ़िल्म दिखाई गई।और मेरी कहानी मेरी जुबानी के साथ पी एम  के उद्बोधन का लाइव प्रसारण  कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बी डी ओ एस के मौर्य,ग्राम प्रधान हरिराम निषाद,सचिव