Transcript Unavailable.
अयोध्या/ ग्राम सभा जाना बताते चलें कि ग्राम सभा अंतर्गत मजरे खजुरीपुर निवासी रामजन्म सिंह महेश सिंह संग्राम सिंह अधिवक्ता दुर्गा सिंह पत्रकार अमर बहादुर सिंह नन्हेंलाल सिंह राम कल्प यादव आदि ने उपरोक्त समस्याओं से प्रधान प्रतिनिधि से अवगत कराया की बरसात के दिनों में पानी की समस्या के चलते आपस में तू तू मैं मैं झगड़ा फसाद आदि होता है । जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के पश्चात डायल 112 को प्रधान प्रतिनिधि सहित बुलाया गया प्रधान प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया की बरसात समाप्त होने के पश्चात कार्य योजना से स्वीकृत कर जल निकासी की व्यवस्था हो जाएगी परंतु परिणाम शून्य नहीं रहा। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या
अयोध्या/तारून बताते चलें कि किसानों को जिसे हम अन्नदाता की संज्ञा देते नहीं थकते इस अन्नदाता जिस देश की रीड कहा जाता है ऐसे में उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आता है सरकार को चाहिए उपरोक्त समस्या को अमल करते हुए उचित कदम उठाए जाएं जिससे गरीब किसान को अपने मेहनत का समुचित लाभ मिल सके। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या
अयोध्या/जाना बाजार विदित हो कि जाना पडलवा मार्ग एक बार पुनः गड्ढा युक्त होना शुरू हो गई है ज्ञात होगी गत वर्ष मार्ग को रेनवाल कर पुनः सड़क पर डामर गिट्टी डालकर मूर्ति रूप दिया गया था तत्पश्चात कुछ महीने उपरांत सड़क अपने वही रूप में आने को आतुर दिख रही है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या
जाना ग्राम सभा/अयोध्या प्रधान किरन वर्मा रोजगार सेवक प्रदीप कुमार नरेगा ऑपरेटर ओम प्रकाश विश्वकर्मा ग्राम सभा अंतर्गत खजूरी पुर निवासी दुर्गा सिंह तथा शंभूनाथ सिंह दोनों के खेत के मध्य चक मार्ग को पटवाने के उद्देश्य से आपसी सुलह समझौता विवादित रहित चकमार्ग को पटवाने के लक्ष्य में कई बार प्रधान सहित रोजगार सेवक तथा नरेगा ऑपरेटर को अवगत कराया गया परंतु नरेगा ऑपरेटर अपनी मनमानी रवैया से पूर्णतया कार्य करने के लिए उद्देश्य से आनाकानी कर रहा है। ज्ञात हो की उपरोक्त चक मार्ग यू टर्न मार्ग के स्थान पर सीधा मार्ग बन जाएगा जिससे लोगों को आने-जाने में सुलभ होगा। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या।
अयोध्या/ननसा बाजार बताते चलें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती माधुरी सिंह के पति पत्नी ब्लॉक प्रमुख ने अपनों में सुख-दुख बांटने के इसी कड़ी में पहुंचे बिटिया की शादी में ज्ञात होगी यादवपुर ग्राम सभा मजरे नाई का पूरा निवासी पिंटू यादव के यहां बिटिया की शादी में शामिल होकर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए,अपनत्त्व के भाव से बिटिया के पिता पिंटू यादव से मिलकर भाव विभोर हुए। समारोह में आने पर पिवारिक जन ने आप का आभार जताया। दुर्गा सिंह मोबाइल वाणी अयोध्या
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.