मरीज को बाहर से लिखी जा रही है दवा
11वे waarsikotsaw
नमस्कार , आप अयोध्या मोबाईबानी सुन रहे हैं पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर , तिलकंडा गाँव में , सामुदायिक शौचालय हमेशा ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के विवेक पर बंद रहता है । ग्रामीण परेशान अंबेडकर नगर जिले के विकास खंड जहांगीरगंज के तहत ग्राम पंचायत तिलकंडा में बनाया गया सामुदायिक शौचालय जर्जर स्थिति में रहता है और सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद रहता है । अस्पताल में नियुक्त कार्यवाहक न तो शौचालय पर दैनिक कर्तव्य करता है और न ही सफाई की जानकारी जब ग्राम पंचायत अधिकारी को मिली तो ग्राम पंचायत सचिव भौतिक सत्यापन के लिए जांच करने आए , शौचालय पर तालाब बंद पाया गया । महिलाओं के समूह में शाम करीब 5 बजे शौचालय पर लटकते ताले की तस्वीर भेजकर देखभाल करने वाले की वास्तविकता सामने आ गई । समूह में ताला लगाने की सूचना मिलने पर भी देखभाल करने वाला प्रभावित नहीं हुआ था और अगले दिन भी देखभाल करने वाला समूह में था । सदियों पुरानी तस्वीर भेजकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह समय पर ड्यूटी नहीं करती हैं और केवल मोबाइल पर समूह को तस्वीर भेजती हैं ।
भिडंत
Transcript Unavailable.
बनेगा सुग्रीव पथ
करे संचालन
एसडीएम सदर व क्षेत्रधिकारी सदर ने पकड़ा