रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मवई गांव में दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को जाने वाला मार्ग हर घर जल निगम योजना के तहत कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे प्रतिमा ले जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है लेकिन अभी तक ठेकेदारों द्वारा सड़क को सही नहीं किया गया है
जल जीवन मिशन के तहत हर-घर-नल योजना के तहत हर घर में नल पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत मवई ब्लाक के पंचायतों में जेसीबी से खुदाई होने के चलते ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग सड़क और खड़ंजा संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इन्हें मौके पर दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। इससेग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अयोध्या जनपद के विकासखंड तरुण अंतर्गत ग्राम सभा जाना की सीता पति पत्नी स्वर्गीय रामपति के पौत्र अंकुर यादव सहित परिवार के कुछ लोगों का राशन कार्ड में नाम कट गया है जिसके लिए शिकायत भी किया गया है । परंतु अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है ।
अयोध्या जिले के ब्लाक मया के ग्राम सभा कनकपुर निवासी अंकित की सरकार से मांग है कि कोई ऐसी व्यवस्था या कोई योजना लाया जाये जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए किसी अन्य प्रदेश में ना जाना पड़े |
पट्टे की जमीन पर पीड़ित को नही मिल रहा कब्जा,दर दर भटकने को मजबूर
रुदौली विधानसभा अंतर्गत मवई क्षेत्र के युवाओं के सपने अभी अधूरे है।यहाँ 2018 से बन रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य वर्षो से अधर में लटका हुआ है।काफी जद्दोजहद के बाद दिसम्बर 2022 में निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी थी लेकिन जनवरी महीना बीत जाने के बाद भी अभी कार्य मे प्रगति होती नही दिख रही है।अभिभावकों ने सरकार से निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निवेदन किया है। आपको बता दे बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने मवई कस्बे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निर्माण शुरू किया था जिसके लिए ग्राम पंचायत ने भूमि भी उपलब्ध कराया और निर्माण शुरू होने के बाद बंद हो गया।भवन लगभग तैयार हो चुका है।जो अभी तक पूरा नही हो सका है।निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है।जिससे तकनीकी शिक्षा के लिए युवाओं को दूरदराज जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।
विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, गांव के अंदर से गया हाई टेंशन वायर दुर्घटना की संभावना
आयुष्मान कार्ड बनने के संबंध में
रुदौली विधानसभा अंतर्गत मवई क्षेत्र के युवाओं के सपने अभी अधूरे है।यहाँ 2018 से बन रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य वर्षो से अधर में लटका हुआ है।काफी जद्दोजहद के बाद दिसम्बर 2022 में निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी थी लेकिन जनवरी महीना बीत जाने के बाद भी अभी कार्य मे प्रगति होती नही दिख रही है।अभिभावकों ने सरकार से निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निवेदन किया है।
उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा जाना के रमजान अली पुत्र स्वर्गीय मुनीर शाह को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । जिसके लिए वह ब्लॉक स्थित कृषि केंद्र और ग्राम सभा में लगे पीएम किसान निधि योजना के कैंप में भी शिकायत कई बार कर चुका है । परंतु अभी तक इसका लाभ ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है ।