। तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत तारुन से शुभारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा। आवास,पी एम किसान सम्मान निधि व शौचालय के लाभार्थियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र। पी एम मोदी के विजन को साकार करने का लिया गया संकल्प। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि किया शुभारंभ। तारुन। विकास खण्ड तारुन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजन को साकार करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्यालय की ग्राम पंचायत तारुन में आयोजित कार्यक्रम से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने किया। सँयुक्त खण्ड विकास अधिकारी उमेश कौशल ने बताया कि जिले के नोडल अधिकारी जिला भूमि सरक्षण अधिकारी सुभाष चन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन 2047 के बावत हम सभी को संकल्प लेना होगा कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहने पाये। इसी लक्ष्य की प्राप्ति से ही देश पूरी तरह विकसित हो जायेगा। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अमित कुमार सिंह ने कर्मचारियों एवं ग्रामीणों से कहा कि जो योजनाएं गांव के विकास के लिए संचालित हो रही है।उसका शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में गांव के पूजा,सभाजीत तथा मालती को चाभी , किसान नरेन्द्र सिंह,वंशराज वर्मा विजय बहादुर को पी किसान सम्मान निधि ,और स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय के लिये तुलसीराम, और विजय बहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपनी जुबानी विकास का बखान किया। स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था। इसके अलावा इसके अलावा विकसित भारत की फ़िल्म दिखाई गई।और मेरी कहानी मेरी जुबानी के साथ पी एम के उद्बोधन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बी डी ओ एस के मौर्य,ग्राम प्रधान हरिराम निषाद,सचिव