जिले के विकासखंड तारून अंतर्गत ग्राम सभा जाना मजरे ककरहिया निवासी फूला देवी पत्नी कृष्ण मूरत सिंह ने मोबाइल वाली अयोध्या के माध्यम से सरकार से यह मांग कर रही है कि उन्हें विगत एक वर्ष से जनवरी माह से मिलने वाली वृद्धा पेंशन जो की पूर्व में निरंतर मिल रही थी आज एक वर्षों से पूरी तरीके से ठप है जिससे पति-पत्नी में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। अतः पीड़िता ने सरकार से यह मांग की है कि उनकी समस्याओं को सुनते हुए उस पर अमल कर तत्काल प्रभाव से अबिलंब कार्रवाई करके पूर्व की भांति निरंतर पेंशन जारी रखें। अयोध्या मोबाइल वाणी के लिए मैं दुर्गा सिंह की रिपोर्ट