मिल्कीपुर, अयोध्या। : विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत अगरबा व गुरौली फत्ते सिंह में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ ने निरीक्षण किया। बता दें कि जहां मिल्कीपुर में 230 आंगनवाड़ी केंद्रों का खुद का भवन न होने से उन्हें प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवनों पर संचालित कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत अगरबा व गुरौली फत्ते सिंह गांव में ग्राम निधि द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कुछ कमियों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने का संबंधित को कहा। सीडीपीओ प्रियंका दुबे ने बताया दो आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया है बहुत जल्द ही हैंड ओवर कराकर नवनिर्मित भवन में केंद्र संचालित करा दिया जाएगा।