सहादतगंज हनुमानगढ़ी के बुजुर्ग साधु की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग साधु को पांच दिन पूर्व मंदिर परिसर में अचानक गिर पड़ने के चलते गंभीर रूप से चोट लग गई थी और उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि मूल रूप से बिहार प्रांत के जनपद मुजफ्फरपुर के थाना गयाघाट स्थित गांव बरुआई का निवासी 60 वर्षीय चंद्रमोहन सिंह पुत्र स्व महेश्वर सिंह यहां कैंट थाना क्षेत्र में रामपथ किनारे स्थित सहादतगंज हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में रहता था और पूजा पाठ तथा भजन कीर्तन करता था।