गैस एजेंसियों पर 960 रु खाते में पाने के लिए उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। अपनी केवाईसी पूरी कराने में इन्हे पसीना आ रहा है। आरोप लग रहा है पिछले दरवाजे से कर्मी निर्धारित धनराशि रु0 250 से अधिक की वसूली कर रहे है। डर है दीपावली से पहले केवाईसी न हुई तो त्योहार का सरकारी तोहफा नकद धनराशि महिलाओ के खाते में नही जाएगा और लाभ पाने से उज्ज्वला की लाभार्थी वंचित रह जायेंगी।