Transcript Unavailable.
जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी को सेवानिवृत्ति उपरांत बीआरसी सभागार गगौर में समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई। शिक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बने राजेश कुमार लोगों ने दी बधाई। शेखपुरा।। एसटी/एससी कर्मचारी संघ के जिला इकाई का पुनर्गठन करने को लेकर रविवार को शेखपुरा के वीआईपी रोड स्थित एस एस पैलेस में बैठक की गई। चुनाव कराने आये पदाधिकारी ने कहा कि एसटी/एससी कर्मचारी संघ को मजबूती बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा। तभी जाकर संगठन मजबूत हो पाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को एसटी/एससी कर्मचारी संघ का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जयचंद दास, अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार, अरविन्द पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार को सचिव प्रमोद कुमार को मिडिया प्रभारी, संजय कुमार को कोषाध्यक्ष, विपीन कुमार को कार्यालय सचिव बनाया गया है। इस मौके पर नव मनोनीत अध्यक्ष ने एससी एसटी कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ हीं हर मुश्किल समय में मदद करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि आये दिन एससी एसटी कर्मचारीयों को सम्मान नहीं दिया जाता है इसके लिए लगातार हमारा संघर्ष जारी रहेगा। वहीं कोषाध्यक्ष ने कहा कि समय के अनुसार लगातार कर्मचारी संघ असहाय लोगों की मदद कर रही है। इस दौरान संघ के सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा गेंहू की फसल में सिंचाई प्रबंधन के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविका को दी गई जानकारी
लोकसभा चुनाव को लेकर करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां उर्दू विद्यालय में अधिकारियों के द्वारा इवीएम व वी वी पैंट के वारे में दी गई जानकारी इस दौरान प्रखंड के अधिकारी व टेक्निकल टीम भी मौजूद थे जिन्होंने उर्दू विद्यालय में पहुंचकर ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दी गई
नमस्कार दोस्तों जैसा की आपको पता ही है कि हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। जिसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लिए लोगों को जानकारी देना। हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "कैंसर केयर गैप को कम करें" है. हम जानते हैं कि हममें से हर एक में बदलाव लाने की क्षमता है, चाहे बड़ा हो या छोटा, साथ मिलकर हम कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. इस 4 फरवरी को हम आपसे, चाहे आप कहीं भी हों, कैंसर मुक्त दुनिया बनाने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करते हैं. आशा करते है कि आप सब कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाएंगे और कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।इसी उम्मीद के साथ मोबाइल वाणी परिवार की और से आप सभी को विश्व कैंसर दिवस की शुभकामनाये।
शेखपुरा।। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा मे 2 से 4 फरवरी तक आयोजित 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन हीं शेखपुरा के खिलाड़ियों ने दो पदक दिलाकर जिले व राज्य का नाम रौशन किया है। शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा के बालिका वर्ग मे अंडर-20 किग्रा. भार में करिश्मा कुमारी ने रजत पदक जीता और बालक वर्ग मे अंडर-50 किग्रा में रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीत कऱ बिहार राज्य के साथ - साथ शेखपुरा जिला का नाम रौशन किया है
कृषि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर। 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में लगेगा शिविर। घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पानापुर पंचायत के किसान एवं आम उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को सिंचाई एवं खेती बारी के लिए विद्युत कनेक्शन देने के लिए पंचायत वार शिविर लगाने की योजना है। इसमें इच्छुक किसानों से शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में पानापुर पंचायत के कई किसानों ने एग्रीकल्चर कनेक्शन हेतु आवेदन दिया है। वहीं जेई ने बताया कि 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में शिविर लगाकर कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। जबकि 6 फरवरी को भदौसी और 7 फरवरी को गगौर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। इसके पहले 2 फरवरी को माफो पंचायत में शिविर का आयोजन कर किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया था। वहीं जेई ने कहा कि इच्छुक किसान कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के साथ उस खेत का रसीद और फोटो लाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया रघुनाथ प्रसाद,जेई सुनील कुमार,कार्यपालक सहायक प्रिंस कुमार के अतिरिक्त मानव बल मुकेश कुमार, धनंजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.