* टाइटल : टाटी नरसंहार में मारे गए आठ लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, 2001 में दिनदहाड़े हुए थे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या, जिसमें मारे गए आठ दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिकश्रद्धांजलि... * शेखपुरा / टाटी नरसंहार/ श्रद्धांजलि सभा/ शेखपुरा की बहु चर्चित टाटी नरसंहार की बरसी पर मंगलवार को जिले के ससबहनl और शेखपुरा मेंश्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसमें घटना में मारे गए 8 दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई. इसको लेकर शेखपुरा और ससबहना मैं दो अलग-अलग कार्यक्रम हुआ. * बताते चलें कि शंभू यादव ने कहा कि आज ही के दिन 22 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 2001 को शेखपुरा के टाटी पल पर दिनदहाड़े आठ राजनीति कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. इसमें दिवंगत और राजनीतिक कार्यकर्ता में राजद के जिला अध्यक्ष काशी यादव जिला परिषद सदस्य अनिल महतो भी शामिल हुए. शेखपुरा को राजनैतिक रूप से आजादी दिलाने के लिए इन दोनों ने अपना बलिदान दिया था. इसे भी पढ़ें : उचित मुआवजे  की मांग, निर्माण अधीन रेलवे लाइन कार्य स्थल पर चौथे दिन भी धरना जारी, शेखपुरा एसपी ने धरना देने वाले को समझने की कोशिश की.. * इस कार्यक्रम में कौन-कौन हुए शामिल.. बताते चले की टाटी नरसंहार कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता तथा चेवlड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लट्टू यादव, जिला पार्षद ललन महतो, रंजीत यादव सहित  बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सस बहना में कार्यक्रम मैं अशोक महतो ने टाटी ना संघार के दिवंगतों को सदा सुमन अर्पित करते हुए कहा अनिल महतो तथा काशी यादव सहित बाकी लोगों शेखपुरा में अन्याय और शोषण के खिलाफ राजनीतिक व सामाजिक लड़ाई में अपना बलिदान दिया था. वंचित शोषित को मुख्य धारा में लाने के लिए इन लोगों ने संघर्ष शुरू किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता  मथुरा यादव ने तथा संचालन देवेंद्र कुशवाहा ने किया. इसे भी पढ़ें :cpi की 98 वी स्थापना दिवस समारोह आयोजित, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया

शेखपुरा।। शेखपुरा जिला तैलिक साहू सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र साव ने अपने पिता स्वo लखन साव व माता स्वo लक्ष्मी देवी के स्मृति में सैकड़ो गरीबों को अन्न दान किया साथ हीं गौशाला शेखपुरा मे शाहीवाल नस्ल की गौ दान कर अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और अपने माता पिता के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शेखपुरा के कटरा निवासी सुरेंद्र साव गौशाला शेखपुरा के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। जहां अपनी माता पिता के गौलोक गमण होने पर उनके स्मृति में सपरिवार गौशाला पहुंच कर विधि विधान से गायों की पूजा की और गौशाला शेखपुरा को दान स्वरूप में एक शाहीवाल नस्ल की गाय दान की। इस दौरान उन्होंने गायों की पूजा कर आरती भी उतारी। साथ हीं गायों को भोजन भी कराया। इस मौके पर सुरेन्द्र साव ने कहा कि गौशाला के सर्वांगीण विकास के लिए हम हमेशा तत्पर हैं और रहेंगे। इस मौके पर गौशाला समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

सोमवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति माने जाने वाले एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को महात्मा गांधी के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता के प्रति गहरा लगाव था, हमें भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ- साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए । स्वच्छता के प्रति सरकार के स्तर से भी कई योजनाओं को चलाया जा रहा है। I इसके अतिरिक्त बापू हमेशा चाहते थे कि समाज में किसी के साथ धर्म एवं जाति के आधार पर भेदभाव ना हो, सबसे सबके साथ सामान्य व्यवहार किया जाए और सबको समान रूप से न्याय मिले। हमें गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और यही हमारी उन महान आत्माओं के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।

उषा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से गांधी जयंती व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। शेखपुरा।। नगर परिषद के दल्लू मोङ स्थित उषा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्य कुमारी शुभ्रा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर पुष्पं अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गांधी जयंती हमे बापू के आदर्शों की याद दिलाती है। गांधीजी के विचारो से केवल भारत ही नही बल्कि विदेशों में भी लाखों लोग प्रभावित हैं और उनसे प्रेरणा लेते रहे है। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने सम्पूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया है । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी श्रद्धांजलि देकर गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चाय भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के जन आंदोलन में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकगण शामिल होकर विद्यालय परिसर व सड़को की साफ सफाई किये। इस दौरान बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों ने स्वछता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन एक घंटे श्रमदान के लिए संकल्प लिया तथा बच्चो व अभिभावकों को भी श्रमदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर मेकिंग व जागरुकता स्लोगन भी प्रेषित किया। इस अवसर पर विपुल कुमार,अनिवार्यन दास,जकलिस लकरा, शिबू मुर्मू, राजकुमार सिंह, विवेक कुमार, नैला तनवीर, सपना सागर, ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।