Transcript Unavailable.
घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के ओरैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 77.726 लाख की लागत से बनाए गए सड़क का शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उद्घाटन किया।यह सङक माफो पंचायत के ओरैया गांव में ओरैया मोङ महादलित टोला से चौहान टोला तक जानेवाली सड़क है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जर्जर सङकों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर ओरैया महादलित टोला की सङके वर्षों से उपेक्षित रहा है। इसके लिए मैंने सदन में कई बार आवाज उठाया हूं। तब जाके यह संभव हुआ है। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में अच्छी सङक हो साथ हीं गांव की सभी सङके मुख्य पथ से जुड़ा हुआ हो।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
चेवाङा प्रखंड के चार नवनिर्मित सङकों का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत चेवाङा प्रखंड के बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा तक,लोहान- लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक,करंडे पथ से कपासी गांव एवं शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस मौके पर विधायक को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ ऐसी समस्या है जो हम तक पहुंच नहीं पाती है इस वजह से समय रहते उसका निदान नहीं हो पता है। विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच जो भी छोटी बड़ी समस्या हो उससे हमें तुरंत अवगत कराएं ताकि हम उसका निदान समय रहते कर सकें। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और जनता की हर एक छोटी बड़ी समस्या का हम समय से पहले निदान कर सकें। आप लोग हमें विधायक नहीं अपना सेवक समझे हम हर पल आपके सुख और दुख में साथ हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा गांव तक 117.91 लाख,लोहान लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक 104.564 लाख,करंडे पथ से कपासी गांव तक 75.864 तथा शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक 777.44 लाख की लागत से की गई है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विमल कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,संजय कुमार गोप, गंगा कुमार यादव , लट्टू यादव , शालिग्राम यादव, अनिल सिंह रामदास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शम्भू यादव, सोनू साव जी, संतोष यादव, सतपाल यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख चेवाड़ा श्रीमती इंदू देवी, जनार्दन यादव, अजय सिंह , रामजनम पासवान , रामचंद्र सिंह , मुखिया करंडे लक्ष्मी देवी, मुखिया छठियारा मनोज यादव, अशोक सिंह, राजेश यादव, विलास यादव, मुखिया लहना भारत यादव, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
ठेकेदार की लापरवाही से हुआ जल जमाव, बढ़ी परेशानी। ठेकेदार ने सङक को खोदकर छोड़ा, नाले का पानी गिरने से बनी जल जमाव की स्थिति।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गया क्यूल रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन स्थित पैगंबरपुर गांव के समीप रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पोल गडकर स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है जिससे पैगंबरपुर सहित दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।
विधायक ने किया मुख्यमंत्री ग्राम सङक योजना का शिलान्यास। शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड के विशनपुर मोङ से बहादुरपुर गांव तक 112.610 लाख की लागत से बनने वाली ग्रामीण पथ का शिलान्यास शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को भव्य स्वागत किया। और दिल से धन्यवाद दिया। आजादी के सात दशक बाद बहादुरपुर गांव में सङक का शिलान्यास होने से लोगों में अपार खुशी देखी जा रही है। इस सङक के निर्माण के लिए विधायक ने कई बार सदन में आवाज भी उठाया था। मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें ही होती है। उक्त सड़क के निर्माण होने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन मे काफी सहूलियत होगी। इस सड़क को बनाने की मांग वर्षो से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। उक्त सड़क के बन जाने से बहादुरपुर गांव के अलावा कई गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगा। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार,कनीय अभियंता पंकज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से मनोज मांझी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके गाँव में नाली की समस्या है। नाली से पानी की निकासी नहीं होती है ।
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता प्रदीप कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवाली बाजार से थोड़ा के समीप एनएच 333 बाईपास रोड को गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोडा गया था जिससे बहुत ज्यादा डायवर्सन देखने को मिल रहा है और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है