* टाइटल : टाटी नरसंहार में मारे गए आठ लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, 2001 में दिनदहाड़े हुए थे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या, जिसमें मारे गए आठ दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिकश्रद्धांजलि... * शेखपुरा / टाटी नरसंहार/ श्रद्धांजलि सभा/ शेखपुरा की बहु चर्चित टाटी नरसंहार की बरसी पर मंगलवार को जिले के ससबहनl और शेखपुरा मेंश्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसमें घटना में मारे गए 8 दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई. इसको लेकर शेखपुरा और ससबहना मैं दो अलग-अलग कार्यक्रम हुआ. * बताते चलें कि शंभू यादव ने कहा कि आज ही के दिन 22 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 2001 को शेखपुरा के टाटी पल पर दिनदहाड़े आठ राजनीति कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. इसमें दिवंगत और राजनीतिक कार्यकर्ता में राजद के जिला अध्यक्ष काशी यादव जिला परिषद सदस्य अनिल महतो भी शामिल हुए. शेखपुरा को राजनैतिक रूप से आजादी दिलाने के लिए इन दोनों ने अपना बलिदान दिया था. इसे भी पढ़ें : उचित मुआवजे  की मांग, निर्माण अधीन रेलवे लाइन कार्य स्थल पर चौथे दिन भी धरना जारी, शेखपुरा एसपी ने धरना देने वाले को समझने की कोशिश की.. * इस कार्यक्रम में कौन-कौन हुए शामिल.. बताते चले की टाटी नरसंहार कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता तथा चेवlड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लट्टू यादव, जिला पार्षद ललन महतो, रंजीत यादव सहित  बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सस बहना में कार्यक्रम मैं अशोक महतो ने टाटी ना संघार के दिवंगतों को सदा सुमन अर्पित करते हुए कहा अनिल महतो तथा काशी यादव सहित बाकी लोगों शेखपुरा में अन्याय और शोषण के खिलाफ राजनीतिक व सामाजिक लड़ाई में अपना बलिदान दिया था. वंचित शोषित को मुख्य धारा में लाने के लिए इन लोगों ने संघर्ष शुरू किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता  मथुरा यादव ने तथा संचालन देवेंद्र कुशवाहा ने किया. इसे भी पढ़ें :cpi की 98 वी स्थापना दिवस समारोह आयोजित, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

प्रोग्राम 'झुमरू का झोला' में हर हफ़्ते सुनिए भारत देश की रंगबिरंगी संस्कृति से चुने गए मज़ेदार किस्से, कहानियां और लोकगीत।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.