गुमशुदा बच्ची की तालाश में जुटी पुलिस, सोशल अकाउंट पर फोटो डालकर लोगों से मांगी मदद। शेखपुरा।। बरबीघा थाना क्षेत्र के कोल्हाङाबीघा गांव निवासी रामोतार पासवान की 14 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी पिछले दो माह से लापता। कैसे लापता हुईं, कहा गईं इस पर अभी रहस्य बना हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे खोजने में लोगों से मदद मांगी है। पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वंदना कुमारी पिछले 12 नवम्बर 2022 से लापता है। इस संदर्भ में बरबीघा थाना में थाना कांड संख्या 496/22 के तहत मामला दर्ज है। बिहार पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त लङकी का फोटो डालकर आमलोगों से सूचना देने के लिए अनुरोध किया है। साथ हीं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा 9431800009 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 9431800023 तथा अनुसंधान कर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सिम्पी का मोबाइल नंबर 9386625377 जारी कर सूचना देने के लिए लोगों से आग्रह किया है। पुलिस ने बच्ची के बारे में जानकारी देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास की शपथ चेवाड़ा थाना में प्रभारी के साथ सभी पुलिसकर्मी ने लिया चेवाड़ा (शेखपुरा) बरिये अधिकारी के निर्देश पर नाबालिकों की गुमसूदगी मामले में संवेदनशीलता बरतनी और तुरंत कार्रवाई को लेकर शनिवार थानों में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई पुलिस कर्मियों ने शपथ ली की गुमशुदा की को प्राथमिकता देते हुए सभी संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करेंगे थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पटना में सूचनाओं और शिकायतों पर तड़ित कार्रवाई के लिए टीम गठित तथा दरअसल ऐसे मामले में शुरुआती पुलिस कार्रवाई कारगर साबित होती है क्विक रिस्पांस से ज्यादातर मामले में गुमशुदा की ब्रांड की संभव हो जाती है इस दौरान भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमसुदगी के मामले में शिथिलता न बढ़ती जाए यह सुनिश्चित करने के आदेश सभी पीड़ित परिवार के साथ बेहतर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए

फैज़ाबाद बरबीघा के निवासी वीरेंद्र उर्फ़ दादा हुआ गुम परिजन खोजबीन में जुटे. इस बात की जानकारी देते हुए शुक्रवार को फैजाबाद गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ दादा के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार कि सुबह 11 बजे अपने घर से वो निकले थे.जिसके बाद घर वापस नहीं आ पाए हैं तो परिजनों के द्वारा खोज में शुरू किया गया वहीं बरबीघा नगर क्षेत्र के कई जगहों पर भी पता लगाया तो नहीं पता चल सका वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किन्हीं को ये मिलें तो 8340123453 संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.