चेवाड़ा के एक निजी सभागार में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्प विकास समिति का एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के अध्यक्षता विनोद शर्मा के द्वारा किया गया इस बात की जानकारी देते हुए विनोद शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव को लेकर विशेष रूप से लोगों ने चर्चा की एवं विश्वकर्मा काष्ठ शिल्प विकास समिति कोमजबूती बनाने को लेकर बातें कही गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चेवाड़ा नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक वृहस्पतिवार को अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बात की जानकारी देते हुए चेवाड़ा पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट व नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव के नेतृत्व में वोर्ड कमेटी का बैठक की गई जिसमें नाली गली योजना,चौक चौराहे पर शौचालय का व्यवस्था,अतिक्रमण मुक्त, इत्यादि बातों पर चर्चा की गई एवं पहल भी किया गया

लोकसभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर डीपीओ ने सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षक के साथ किया बैठक। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की गई। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में परियोजना/पंचायत/आँगनबाड़ी स्तर स्तर पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों यथा- रैली, घर-घर संपर्क अभियान, मतदान करने हेतु संकल्प, लाभार्थियों के साथ विभिन्न अवसरों पर मतदान पर चर्चा कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा चलाए जा रहे चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरुक करने संबंधी कार्यक्रम के समीक्षा के क्रम में कार्यक्रमों में और तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि हमें अन्य वोटरों के साथ-साथ खासकर महिला एवं नये वोटरों को मताधिकार के प्रति जागरुक करना है। कोई भी मतदाता भी छूटे ,ये हमारी लक्ष्य होना चाहिए। उनके द्वारा प्रत्येक दिन परियोजना एवं आँगनबाड़ी स्तर पर मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम कार्ययोजना के अनुसार करने, गृहभ्रमण के माध्यम से नये वोटरों को प्रथम वोट देश के नाम अभियान चलाने का निदेश दिया गया । बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका के साथ-साथ जिला समन्वयक पोषण अभियान एवं पीरामल के प्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ के नेतृत्व में एक बैठक का किया गया आयोजन चेवाड़ा (शेखपुरा) गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ के नेतृत्व में एक बैठक का किया गया आयोजन.इस बाबात जानकारी देते हुए सीडीपीओ अमृता रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना एवं अन्य योजना के बारे में चर्चा की गई .जिसमें विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली का कनेक्शन कराया जाना है जिसको लेकर चर्चा की गई.इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.

चेवाड़ा प्रखंड के ई- किसान भवन सभागार में प्रखंड स्तरीय सर्वांगीण विकास के समन्वय सह अभिसरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) सामूहिक प्रयास से ही सतत एवं सर्वागीण विकास संभव - विपिन कुमार स्थानीय चेवाड़ा प्रखंड के ई- किसान भवन सभागार में सर्वांगीण ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एच. डी. एफ. सी. बैंक के मदद से इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आई.डी. एफ.) संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय समन्वय सह अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया।

भाजपा के लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) भाजपा चेवाड़ा मंडल का लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.सुधीर विंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यशाला में प्रमुख रूप से अभियान के भाजपा जिलाध्यक्ष इत्यादि लोग मौजूद थे. कार्यशाला में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि कर कार्यशाला आरंभ हुआ

शेखपुरा।। समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम घरेलू राशनकार्ड एवं अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत प्राप्त खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों योजना के तहत जिलें को 4964.82 क्वीं॰ गेंहू एवं 19861.26 क्वीं॰ चावल की आपूर्ति की गई जिसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ किया बैठक। शेखपुरा।। समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा गया कि सभी मजिस्ट्रेट चुनाव से पूर्व अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का कम से कम 03 बार स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच की स्थिति का आकलन कर रुट मैप बनाकर जिला को अविलम्ब उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एवं मोबाईल कनेक्टविटी की सुविधा का भी जायजा लेकर रिपोर्ट से उन्हे अवगत कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केन्द्रों के आसपास के बसाबट का भी दौरा करके उस मतदान केन्द्र के संबंध में भेद्यता मानचित्रण की स्थिति का भी आकलन कर अपना रिपोर्ट उन्हे बंद लिफाफे में समर्पित करेगे। अपने भ्रमण के समय आम लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सी विजिल ऐप , हेल्पलाईन नं॰ 1950 आदि के संबंध में जानकारियाँ प्रदान कर मतदाताओं के बीच स्वीप से संबंधित गतिविधियों का भी संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। बी॰एल॰ओ॰ के क्षेत्रीय कार्य पर भी नजर रखना उनका दायित्व होगा। वे अपने क्षेत्र में वोटर स्लिप के वितरण की स्थिति एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए प्रतिवेदन के माध्यम से जिलास्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर से भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन , अपर समाहर्ता , उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त, शेखपुरा की अध्यक्षता में शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योग विभाग एव विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में अंबेडकर भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी व संचालन बीडीओ विपिन कुमार ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ, मनरेगा, कृषि,शिक्षा, सात निश्चय, आवास, शौचालय, पेंशन, स्वच्छता, नल जल योजना ग्रामीण पक्की सड़क,नली-गली का मरम्मत जैसी अन्य विभागों के समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।