बैकठपुर गांव में पायनियर बीज कंपनी ने किसानों के साथ दीपोत्सव कर फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया शुभारंभ। शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर गांव में शुक्रवार को पायोनियर बीज कंपनी ने दीप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी के द्वारा एक हजार दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म प्रजाति धान फसल के शानदार उपज पर किया गया। जहां उपस्थित सैंकड़ों किसानों के बीच कंपनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने एक हजार दीया जलाकर फसल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह फसल प्रदर्शनी बैकठपुर गांव के किसान अवधेश प्रसाद की खेत में लगाई गई। जहां खेतों पर किसानों ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों को जागरूक करते हुए टीएसएम मनीष पाठक ने बताया कि अन्य हाइब्रिड धान के मुताबिक 27पी38 अधिक उपज देने वाली धान है। टीएसएम मनीष पाठक ने किसानों को अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ हीं किसानों की समस्याओं के बारे में भी कई प्रकार की जानकारी एवं निदान के उपाय बताये। इसके साथ ही तेलहन दलहन की खेती कर किसान कैसे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बारे में किसानों की प्रशिक्षित किया गया। साथ हीं मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि 27पी 38 पायनियर धान दो नंबर जमीन के लिए भी बेहतर पैदावार देने वाला धान है। इसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बालियां होती है । इससे किसानों को प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल अधिक पैदावार होती है।

बच्चों के बेहतर मार्गदर्शन एवं भविष्य निर्माण के लिए 1अक्टूबर को ग्राम चकदरा में द्रोणाचार्य कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया इसके संस्थापक रोशन कुमार एवं नवीन कुमार द्वारा किया गया.इस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज कुमार अन्य अतिथि गण एवं शिक्षक गण शामिल हुए ,समारोह का संचालन ललन कुमार के द्वारा किया गया द्रोणाचार्य कोचिंग संस्थान का है कि बच्चों में दक्षता का का विकास कर बेहतर भविष्य का निर्माण करना.

शेखपुरा में ज्ञानदा पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन। शेखपुरा।। रविवार को शेखपुरा नगर परिषद के जखराज स्थान स्थित कच्ची रोड में ज्ञानदा लाइब्रेरी का उद्घाटन एसकेटीपीएल के एमडी संजय कुमार गोप,नगर उपसभापति सोनी कुमारी प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। उद्घाटन बाद उन्होंने पुस्तकालय भवन का बारीकी से निरीक्षण किया साथ हीं उपलब्ध किताबों को भी देखा। संजय गोप ने कहा कि पुस्तकालय खुलने से छात्र छात्राओं को कंपीटिशन तथा अन्य विषयों की तैयारियां में सुविधा होगी। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को कहा कि आप लोग यहां आकर इन किताबों से बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ज्ञानदा लाईब्रेरी के डायरेक्टर सोनू सर के द्वारा फूल माला पहनकर एवं गुलदस्ते देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित शेखपुरा नगर परिषद के उप चेयरमैन सोनी देवी व्यसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव, प्रधान महासचिव विजय यादव, राजद प्रवक्ता रामसागर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के जखौर गांव में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुरूआत किया गया है यह अभियान सनईया पंचायत के मुखिया गुड़िया कुमारी की अध्यक्षता में किया गया या अभियान पंचायत के जखौरा गांव में वार्ड सदस्य व उप मुखिया आजाद कपूर की मौजूदगी में किया गया है इस मौके पर प्रखंड प्रभारी से बनवाया रामधारी सिंह दिनकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान कचरा मुक्त भारत का नाम दिया गया है इस मौके पर सभी को स्वच्छता के प्रति सभी कर्मी को शपथ दिलाया गया इसको लेकर सभी जगह झाड़ू से साफ सफाई भी किया गया उन्होंने बताया कि इसमें बेहतर काम करने वाले मुखिया को 2 अक्टूबर को सम्मानित भी किया जाएगा मुखिया के अलावे स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कर्मी भी सम्मानित किए जाएंगे इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कमी वार्ड सदस्य हुआ ग्रामीण मौजूद थे