शुक्रवार को चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत राज्यसभा सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा किया गया फिता काटकर उद्घाटन. इस दौरान राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट को लोगों ने फूलमाला पहनकर एवं अंग वस्त्र पहनकर भव्य स्वागत किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शुक्रवार को बरसा गांव में 75 लाख कि लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य एवं खुशहाली केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी साथ हीं स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलिवरी व अन्य बीमारियों का इलाज घर के पास मिल सकेगा। सभी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। जिससे ग्रामीणों को नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलिवरी व परिवार कल्याण की सेवाएं मिलेेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सजग रहना पड़ेगा। बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने तक दवाई का नियमित सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है शेखपुरा को स्वस्थ बनाना। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, डीपीएम दीपक निधि,राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश यादव, अखिलेश सिंह, सुभाष पासवान, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, विकास यादव, विनय यादव, राजहंस बच्चू यादव, विरेन्द्र सिंह,सोनी सिंह, जनार्दन यादव, चंद्रावली पासवान, रणधीर यादव,कलामुद्दीन प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
शेखपुरा ।। शेखपुरा जिला के बरबीघा रोड स्थित नाथ मोटर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नाथपुरम में शेखपुरा जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा की सरकार के द्वारा वहां चालक के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परिवहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है । उसका उद्देश्य लोगो को गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करवाना है ।उन्होंने नाथ मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना को शेखपुरा जिला वासियों के लिए अनुपम उपहार बताया । संस्था के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने इस संस्था के स्थापना में बिहार सरकार तथा परिवहन विभाग से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के तरफ से निदेशक विश्वनाथ प्रसाद, रामानंद सिंह, प्रभाकर कुमार, गोपाल प्रसाद , कृष्णनंदन प्रसाद, नाथ ऋषिकेश आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर परिवहन विभाग के तरफ से श्रवण कुमार(प्रधान सहायक),रूही रानी(प्रोग्रामर),अमित कुमार (सहायक),रंजीत कुमार(चलंत दस्ता सिपाही) आदि उपस्थित थे।
शेखपुरा।। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारीयां से भी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा साझा की गईl इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन सुश्री रागिनीकांत द्वारा गायन एवं PWD स्वीप आइकॉन मुनचुन द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया l बी एल ओ एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया l अपर समाहर्ता के द्वारा अपने संबोधन में B.L.O. के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई lपड़ोसी राज्य बंगाल में मतदान प्रतिशत का उदाहरण देते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की साथ ही राजनीतिक पार्टियों या दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अपने 1-1 एजेंट की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया गया ताकि वे चुनावी प्रक्रिया में जिला प्रशासन को सहयोग कर सकेl इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले B.L.O. एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री विपिन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवाड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए मतदाताओं को अपने मताधिकार की शक्तियों को सदुपयोग करके आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील की गई l इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन उनके द्वारा प्रदान किया गया l इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ ही जिले के अन्य सभी पदाधिकारीगण के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को किया गया पुरस्कृत। शेखपुरा।। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्हे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जवाहर नवोदय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विधालय की प्राजक्ता कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा गाँधी लोदीपुर की निभा कुमारी को द्वितीय एवं कस्तूरबा गाँधी की छात्रा अंशु कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। संगीत प्रतियोगिता में नवोदय विधालय प्रथम, कस्तूरबा गाँधी चेवाड़ा द्वितीय कस्तूरबा गाँधी बेलछी तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय को सेनिटरी नेपकीन का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला होने पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। आज महिलाएँ किसी से पीछे नही है हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता हासिल कर रही हैं। रानी लक्ष्मी बाई , किरण बेदी सहित कई महान हस्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होने पॉक्सो कानून के प्रति लोगों के बीच जागरुकता की आवश्यकता पर बल देते हुए उसके प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होने इसी संदर्भ का जिक्र करते हुए गुड टच एवं बैड टच के वारे में बच्चों को जागरुक किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं सिविल सर्जन शेखपुरा ने अपने संबोधन में एक बेटी के बाप होने के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उल्लेखित किया गया। ज्ञातव्य हो की इस दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज में उनके विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना है तथा बालिकाओं के साथ होने वाले भेद-भाव को खत्म करना है। देश की आजादी के बाद से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बेटियों और बेटों में भेद-भाव खत्म करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई। बेटियों के साथ भेद-भाव न हो इसके लिए कई कानून भी लागू किये गये जिसका सफल परिणाम भी मिला है। आज कई बेटियों ने समाज के सभी आयामों में सफलता के झंडे गाड़े है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित महिला हेल्पलाईन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थे।
बिहार सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लोहान पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल लोहान एवं एकाढ़ा गांव के प्लस टू हाई स्कूल के प्रांगण में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर कुमार, अंचलाधिकारी हलेंद्र कुमार, लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह शामिल हुयें ! आगत अतिथि को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया ! तत्पश्चात सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! अंचलाधिकारी ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य की जरूरत होती है ! उन्होंने अपने जीवन की कहानी को बताते हुए कहा की मैंने भी अपनी पढ़ाई के जीवन में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से ही प्रेरणा लेकर तैयारी कियें और सफलता अर्जित कियें ! कहा की आज के युवा मोबाइल में ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं जो कि गलत है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया एक झूठी दुनिया है ! साथ हीं इन्होंने बच्चों को रूटिंग अनुसार योगा,पढ़ाई लिखाई खेलकूद करने को कहा ! प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से बताया,जिसमें स्टूडेंट को 4 लाख तक का रुपया उनके स्कूल के खाते में जाता है ! प्री - मैट्रिक स्कॉलरशिप,मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना,पोस्ट - मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया !
चेवाड़ा प्रखंड के ग्राम करंडे में 27लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं सियानी में 75 लाख की लागत से निर्मित स्वास्थ्य एवम खुशहाली केंद्र का विधायक के कर कमलों से उद्धघाटन किया गया.अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.सारी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवम स्वास्थ कर्मी उपलब्ध रहेंगे.मेरा एकमात्र लक्ष्य है स्वस्थ होगा शेखपुरा खुशहाल रहेगा मेरा शेखपुरा.इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन शेखपुरा डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडेय, सीपीआई नेता कमलेश मानव, कमलेश प्रसाद, जिशान रिजवी पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव,जिलाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ सोनू साव, महासचिव बालाकांत पांडेय, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामकिशुन सिंह, संतोष, मुखिया भारत यादव, प्रखंड अध्यक्ष चेवाडा जनार्दन यादव , अखलेश सिंह, वेस्ट नेता राजेन्द्र यादव, मुखिया विनोद चौरसिया युवा नेताब्रकेश रंजन उर्फ धुरी,जन्रदान यादव, प्रखंड अध्यक्ष शेखपुरा अशोक सिंह, सुभाष पासवान , एवम विनय यादव, बाल्मिकी यादव प्रभाष पांडेय, नागो, रंजीत, राजेश केवट, अनिल मंडल, महेश महतो ,युगल महतो अन्य लोग शामिल हुए.विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के ओरैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 77.726 लाख की लागत से बनाए गए सड़क का शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उद्घाटन किया।यह सङक माफो पंचायत के ओरैया गांव में ओरैया मोङ महादलित टोला से चौहान टोला तक जानेवाली सड़क है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जर्जर सङकों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर ओरैया महादलित टोला की सङके वर्षों से उपेक्षित रहा है। इसके लिए मैंने सदन में कई बार आवाज उठाया हूं। तब जाके यह संभव हुआ है। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में अच्छी सङक हो साथ हीं गांव की सभी सङके मुख्य पथ से जुड़ा हुआ हो।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
चेवाङा प्रखंड के चार नवनिर्मित सङकों का विधायक ने किया उद्घाटन। शेखपुरा।। बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत चेवाङा प्रखंड के बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा तक,लोहान- लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक,करंडे पथ से कपासी गांव एवं शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक बनी सड़क का उद्घाटन शनिवार को शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने किया। इस मौके पर विधायक को ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लगातार जनता की समस्या से रूबरू होकर उसका निदान करने के लिए तत्पर रहते हैं। कुछ ऐसी समस्या है जो हम तक पहुंच नहीं पाती है इस वजह से समय रहते उसका निदान नहीं हो पता है। विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच जो भी छोटी बड़ी समस्या हो उससे हमें तुरंत अवगत कराएं ताकि हम उसका निदान समय रहते कर सकें। विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे और जनता की हर एक छोटी बड़ी समस्या का हम समय से पहले निदान कर सकें। आप लोग हमें विधायक नहीं अपना सेवक समझे हम हर पल आपके सुख और दुख में साथ हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि बेंगुचा मोड़ से बेंगुचा गांव तक 117.91 लाख,लोहान लुटौत पथ से वंशीपुर गांव तक 104.564 लाख,करंडे पथ से कपासी गांव तक 75.864 तथा शेखपुरा सिकंदरा पथ हंसापुर से नारायणपुर भाया करंडे गांव तक 777.44 लाख की लागत से की गई है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग विमल कुमार, कनीय अभियंता पंकज कुमार, राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह ,संजय कुमार गोप, गंगा कुमार यादव , लट्टू यादव , शालिग्राम यादव, अनिल सिंह रामदास सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, शम्भू यादव, सोनू साव जी, संतोष यादव, सतपाल यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव, प्रमुख चेवाड़ा श्रीमती इंदू देवी, जनार्दन यादव, अजय सिंह , रामजनम पासवान , रामचंद्र सिंह , मुखिया करंडे लक्ष्मी देवी, मुखिया छठियारा मनोज यादव, अशोक सिंह, राजेश यादव, विलास यादव, मुखिया लहना भारत यादव, नीरज सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
छठियारा गांव में बाबा त्रिपुरारी एग्रो इंडस्ट्रीज का क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट के द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन .इसके बाद बाबा त्रिपुरारी एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक के द्वारा प्रखंड से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके बाद उद्घाटन हुए इंडस्ट्रीज के लेकर विशेष चर्चा भी की गई तथा क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट के द्वारा बताया गया कि यह उद्योग उद्घाटन हो गया परंतु जब कार्य शुरू होगी तब छठियारा गांव के सैकड़ो लोगों को रोजगार का आवसर मिलेगा. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, छठियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रमुख जितेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामजनम पासवान इत्यादि कई गण्यमन लोग मौजूद थे