फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आंगनबाड़ी सेविका को दी गई जानकारी

कैम्प लगाकर 186 बच्चों का किया गया हीमोग्लोबिन जांच। शेखपुरा।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत मध्य विद्यालय खखरा में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत T3 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 186 बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा अंबेडकर भवन में फाइलेरिया जागरूकता अभियान को लेकर विकास मित्र के साथ बैठक किया गया आयोजन.जिसमें 10 फरबरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर चर्चा की गई.वहीं फाइलेरिया रोग व उससे बचाव के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार ने विकास मित्र को जानकारी दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विकास मित्र अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में जा जा कर घर घर फलेरिया की गोली लोगों को खिलाएंगे तथा जानकारी देगे.उन्होंने बताया कि फलेरिया रोग हो जाने के बाद वह बीमारी जल्दी जाती ही नहीं जिसको लेकर विकास मित्र को दिशा निर्देश भी दिया गया की कोई व्यक्ति फलेरिया की गोली खाने से छुटे ना.

बरबीघा के काजीफत्तूचक गांव में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ प्रोग्राम के तहत हाइट एंड वेट माप, मधुमेह, रक्तचाप का जांच का आयोजन किया गया. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार,बीडीओ अमित कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ फैजल अरशद, डॉ अलोक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ रणधीर राज, डॉ दीपक,रोटेरियन सचिव निरंजन कुमार पांडेय, रोटेरियन संजय कुमार, रोटेरियन रोहित कुमार , डीपीसी मो. शाकिर खान, अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो ,लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, टेक्नीशियन संदीप कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, शंभू प्रसाद मंडल, ज्योतिष कुमार आदि रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित थे .

समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय सीडीपीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विविध गतिविधियों व प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गई. वही सीडीपीओ के द्वारा सभी आंगनवाड़ी सेविका को जानकारी दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चेवाड़ा प्रखंड के लुटौत गांव स्थित सामुदायिक भवन में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पशुपालन जागरूकता से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.इस संबंध में वैज्ञानिक डॉक्टर विद्या शंकर सिंह ने बताया कि लुटौत गांव में पशुपालन जागरूकता सह पशु चिकित्सा शिविर के मौके पर 100 से अधिक पशुओं का समुचित इलाज किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड मुख्यालय अरियरी , स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में एनएचएम के तहत संविदा पर कार्यरत ए एन एम आर, आयुष चिकित्सक,बीपीएम,बीसीएम समेत अन्य सभी संविदा कर्मियों का एक्सिस बैंक के द्वारा सैलरी अकाउंट खोला गया। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कल 28 संविदा कर्मियों का खाता खोला जाना है जिसमें मंगलवार के दिन लगभग 18 लोगों का खाता खोला गया है। इस संबंध में मौके पर मौजूद बैंककसर्मियों ने बताया कि संविदा कर्मियों के सैलरी अकाउंट खुल जाने के बाद सभी लोगों का मानदेय का भुगतान उक्त अकाउंट पर ही आएगा और राज्य स्वास्थ्य समिति के करार के अनुसार सभी एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मियों को भविष्य में दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य बीमा सुमित अनेक कई सुविधाओं का लाभ संविदा कर्मियों व उनके आश्रितों को दिया जाएगा। इसके लिए संविदा कर्मियों को कुछ राशि का भुगतान भी करना होगा।