शेखपुरा आगामी 1फरवरी से होने वाले इंटरमिडियट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 7 परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय और 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा शहर में स्थापित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज, मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, एस ए डी एन कॉन्वेंट स्कूल और अभ्यास मध्य स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बरबीघा में एस के आर कॉलेज, राज राजेश्वर हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, टाउन हाई स्कूल तथा तैलिक बालिका स्कूल को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 9 हजार 3 सौ 46 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी लगाने के साथ साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

शेखपुरा आरडी एण्ड डीजे कालेज के छात्र शंकर कुमार ने स्नातकोत्तर विज्ञान की परीक्षा में भौतिक विषय में ए प्ल्स ग्रेड लाकर पूरे मुंगेर विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जहां विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शंकर कुमार को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र को गोल्ड मेडल मिलने से परिवार व कॉलेज में खुशी का माहौल है। शंकर कुमार नीरपुर गांव के रहने वाले सदर प्रखंड प्रमुख किरण देवी एवं स्व. सुरेश यादव उर्फ अण्डा पहलवान के पुत्र है। शंकर कुमार मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर से स्नातकोत्तर विज्ञान की भौतिक विषय परीक्षा में एक रैंक लाकर कालेज हीं नहीं विश्वविद्यालय में टॉप किया। विश्वविद्यालय की टॉपर रहा छात्र को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल मिलने से छात्र के परिवार व कॉलेज में खुशियां छाई है। उसके भाई राजहंस उर्फ पन्नू गोप ने बताया कि उसका भाई शुरू से हीं पढ़ने में मेधावी रहा है। स्नातकोत्तर विज्ञान में विश्वविद्यालय टॉप करने से उसने गांव का हीं नही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा उनके कालेज के छात्र शंकर कुमार ने अपना व कालेज का विश्वविद्यालय में नाम रोशन किया है‌ उन्होंने उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सदर प्रखंड के कुसुंभा गांव निवासी कमफेड सुधा डेयरी के सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार की पुत्री रिम्मी आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी यानी एपीओ की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव के साथ- साथ जिले का नाम रोशन किया है।

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला स्थित हंसराज मॉडल स्कूल के एक छात्र ने सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में सफलता पाया है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में एक्सलेंस कान्वेंट के 15 बच्चों ने पाई सफलता। शेखपुरा।। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते हैं शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सीलेंट कान्वेंट के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा से सिमुल्तल्ला आवासीय विधालय प्रिलिमिनरी टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए 19 में से 15 बच्चों ने सिमुलतला की प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। सफल छात्र छात्राओं ने बताया कि कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सफलता मिल सकी है। एक्सेलेंस कॉन्वेंट ने विगत वर्ष भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था। विधालय के निर्देशक शत्रुधन कुमार ने आयोजन की अगुआई करते हुए कहा कि “सफलता कोई जादू से नहीं बल्कि यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है”जो कि एक्सेलेंस के बच्चों ने साबित कर दिखाया है। विधालय के प्रिंसीपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने बच्चो को बधाई दी तथा आगामी मेन्स परीक्षा के लिए पूरी लगन व मेहनत के साथ तैयारी करने को कहा है। साथ ही साथ असफल बच्चों को ढाँढस देते हुए कहा कि “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं” इसलिये संयमित रहकर निरन्तर प्रयास करते रहें एक दिन सफलता आपकी भी कदम चूमेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों में अकास राज,अखंड ज्योति, प्रणव राज, हर्ष राज, गोपाल कुमार,अमृत राज, प्राची सिन्हा, साक्षी कुमारी, निशु कुमारी , अनुराधा कुमारी, माही कुमारी, देवांशी, सोनाली कुमारी, श्रेया लक्ष्मी और दिव्य भारती का नाम शामिल है। प्राचार्य ने समारोह का समापन करते हुए कहा कि इस पुरी सफलता के पीछे पूरे विद्यालय परिवार का एक अथक प्रयास है एवं विद्यालय में इस अभूतपूर्व सफलता से पूरे विद्यालय परिवार में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

शेखपुरा ।। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में चयनित हुए जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने से वर्षों से नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों का सपना साकार होने से खुशी के आंसू छलक गए। कई ऐसे परिवार व समाज में देश में आजादी के बाद बेटी, बहु, पुत्र को शिक्षक नियुक्ति पत्र मिलने से लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। इसी कड़ी में बरबीघा के चंदूकुंआ निवासी रजनीश कुमार की पत्नी प्रिती कुमारी को भी शिक्षिका बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रिती कुमारी पटना के आलमपुर कच्चीदरगाह बंकाघाट निवासी मदन शर्मा की पुत्री है। पिता की देखरेख में हीं इन्होंने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास की। जबकि विवाह उपरांत इन्होंने पटना कामर्स कालेज से वाणिज्य से स्नातक की। जबकि शेखपुरा डाएट से डीएलइडी का कोर्स किया। प्रिती की इस सफलता पर इनके परिवार वालों ने कहा कि ये हमारे घर परिवार सहित पूरे समुदाय के लिए गौरव की बात है। वहीं शिक्षिका प्रिती ने खुशी के आंसू को रोकते हुए कहा कि मेरे लिए ये सफलता कितना अहम है ये मैं खुद समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए पढ़ाई करना और शादी के बाद भी इसे जारी रखना बेहद चुनौती पूर्ण कार्य था। इस चुनौती को साकार करने में घर परिवार के सदस्यों का काफी सपोर्ट मिलने के कारण आज मैं सफल हो सकी हूं। उन्होंने अपने समाज अन्य लड़कियों व महिलाओं सिख देते हुए कहा कि दिल से प्रयास किया जाए और पढ़ाई पर ध्यान लगाया जाए तो मेरे जैसे अनेकों इस तरह की परीक्षा में सफल हो सकती हैं।