बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के दिन जहां सभी शिक्षक जयंती मनाने में लगे थे.वहीं बरबीघा में शोक की खबर आ गई एक शिक्षक की मौत से लोग शोक में डूब गए.बरबीघा के समाचाक निवासी समस्तीपुर में शिक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद के निधन हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

हत्या का प्रयास समेत कई मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार..... बरबीघा/ केवटी : शेखपुरा जिला के अंतर्गत बरबीघा के केवटी ओपी पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक अभियुक्त पिछले पांच और 6 सालों से फरार चल रहा था. इन लोगों की गिरफ्तारी ने अलग-अलग स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि गंगटी गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका यादव का पुत्र अनिरुद्ध यादव हत्या के प्रयास मामले में साल 2018 से फरार चल रहा था. बताते चलें कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया था लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था. आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह दो दिनों से घर पर छिपा हुआ है. इस पर कार्रवाई की गई, और गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर में कुर्की जब्ती को लेकर इश्तहार भी चिपकाए जा चुका था. इसके अलावा पुलिस ने साल 2019 में फरार चल रहे बदलती गांव निवासी स्वर्गीय नवल सिंह का पुत्र मंटू सिंह और शराब के मामले में कुशेड़ी गांव निवासी मिथिलेश मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को पुलिस ने शेखपुरा जेल भेज दिया है... शेखपुरा वाणी के लिए तरुण कुमार के रिपोर्ट.. बरबीघा के केवटी से...

* टाइटल : टाटी नरसंहार में मारे गए आठ लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, 2001 में दिनदहाड़े हुए थे राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या, जिसमें मारे गए आठ दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिकश्रद्धांजलि... * शेखपुरा / टाटी नरसंहार/ श्रद्धांजलि सभा/ शेखपुरा की बहु चर्चित टाटी नरसंहार की बरसी पर मंगलवार को जिले के ससबहनl और शेखपुरा मेंश्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसमें घटना में मारे गए 8 दिवंगत सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई. इसको लेकर शेखपुरा और ससबहना मैं दो अलग-अलग कार्यक्रम हुआ. * बताते चलें कि शंभू यादव ने कहा कि आज ही के दिन 22 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 2001 को शेखपुरा के टाटी पल पर दिनदहाड़े आठ राजनीति कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी. इसमें दिवंगत और राजनीतिक कार्यकर्ता में राजद के जिला अध्यक्ष काशी यादव जिला परिषद सदस्य अनिल महतो भी शामिल हुए. शेखपुरा को राजनैतिक रूप से आजादी दिलाने के लिए इन दोनों ने अपना बलिदान दिया था. इसे भी पढ़ें : उचित मुआवजे  की मांग, निर्माण अधीन रेलवे लाइन कार्य स्थल पर चौथे दिन भी धरना जारी, शेखपुरा एसपी ने धरना देने वाले को समझने की कोशिश की.. * इस कार्यक्रम में कौन-कौन हुए शामिल.. बताते चले की टाटी नरसंहार कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता तथा चेवlड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद लट्टू यादव, जिला पार्षद ललन महतो, रंजीत यादव सहित  बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सस बहना में कार्यक्रम मैं अशोक महतो ने टाटी ना संघार के दिवंगतों को सदा सुमन अर्पित करते हुए कहा अनिल महतो तथा काशी यादव सहित बाकी लोगों शेखपुरा में अन्याय और शोषण के खिलाफ राजनीतिक व सामाजिक लड़ाई में अपना बलिदान दिया था. वंचित शोषित को मुख्य धारा में लाने के लिए इन लोगों ने संघर्ष शुरू किया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता  मथुरा यादव ने तथा संचालन देवेंद्र कुशवाहा ने किया. इसे भी पढ़ें :cpi की 98 वी स्थापना दिवस समारोह आयोजित, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया

बरबीघा/ प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ/ डॉ प्रेमलता का निधन / शेखपुरा जिले के तथा बरबीघा नगर परिषद के अंतर्गत कुरौनी निवासी डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी डॉ प्रेमलता जी का, 72वें वर्ष में बरबीघा स्थित अपने आवास पर निधन हो गया. बता दे कि वह कुछ महीनो से बीमार अवस्था में चल रही थी. गौरतलब है कि कई दशकों से  मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में जिले की हजारों महिलाओं मरीजों की सेवा कर चुकी डॉक्टर प्रेमलता का खबर सुनकर बरबीघा वासी शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताते चले कि डॉक्टर प्रेमलता रोटरी क्लब शेखपुरा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह चिकित्सक तथा कुरैनी गांव निवासी डॉक्टर मुनेसर सिंह की धर्मपत्नी थी. बरबीघा शहर में उनका अपना एक निजी नर्सिंग होम कई वर्षों से कार्यरत था. उनके निधन पर जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने, तथा रोटरी क्लब के चिकित्सकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की. डॉ प्रेमलता की मौत के बाद उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ उमड पड़ी थी. बता दे की बरबीघा के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आनंद जय किशन पूर्व जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डॉक्टर किरण देवी, डॉ दिव्या ज्योति, नीमी निवासी शिक्षक जय नंदन सिंह. अनामा पंचायत मुखिया अभिमन्यु कुमार, राजकमल उर्फ लाला जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि डॉ प्रेमलता का जाना हमारे लिए तथा शेखपुरा और बरबीघा वासीयो  के लिए अपूरणीय छती है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली नारी सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति चिकित्सा जगत की देवी समाजसेवी और हम सब के मार्गदर्शन श्रद्धये डॉ प्रेमलता जी परमधाम चली गई. परमात्मा उन्हें परम शांति प्रदान करें यही प्रार्थना है.

शेखपुरा / अरियरी प्रखंड / महुली थाना क्षेत्र/ भलूअपार / मुसहरी = शेखपुरा में आए दिन किसी न किसी घटना से लोग ग्रसित हो रहे हैं, करंट लगने से मौत, सड़क दुर्घटना में, तथा नदी में डूबने से मौत बात करें शेखपुरा जिले के अरियरि प्रखंड स्थित महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भलुआपर मुसहरी गांव में शो च करने गया युवक नदी में डूबने से हो गई मौत. घटना की खबर सुनकर मौके पर सैकड़ो ग्रामीण की भीड़ जमकर हो गई. वही बताते चले कि मृतक के परिजनों करो रो कर बुरा हाल है. घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम सा छा गया. सूचना मिलने के उपरांत महुली ओपी पुलिस ने सबको जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भेज दिया. बताते चले कि मृतक की पहचान भलुआपर मुसहरी निवासी स्वर्गीय जागो मांझी के पुत्र 28 वर्षीय कुंदन मांझी के रूप में हुई है. परिवार वालों ने बताया कि दोपहर में मृतक कुंदन मांझी शोच करने के लिए नदी की तरफ गया था. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. नदी के गहरे पानी में डूबने की आशंका से ग्रामीण नदी में खोजने लगे. काफी देर के बाद उसका शब नदी में डूबा हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे विधवा पत्नी समेत एक बेटे को छोड़ गया. पुलिस की संबंध में परिजनों के दर्ज बयान पर एक यूडी केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

Transcript Unavailable.

शेखपुरा ।। कोरमा थाना क्षेत्र के बटौरा गांव में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के कारण संजय महतो के पूराना कच्चा मकान धाराशाई हो गया। उसके मलबे में दबकर एक पशुओं की मौत हो गई जबकि दूसरी जानवर जिंदगी मौत से जूझ रहा है। वहीं मकान में सोये बुजुर्ग दंपति घटना से पहले बाहर निकल गये नहीं तो बङी घटना घट सकती थी। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचें आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर जानवरों को बाहर निकाला जब तक एक जानवर की मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे जानवर का कमर टूट गया है। वहीं इस घटना में संजय महतो को करीब दो लाख रुपए से अधिक की क्षति हुई है। गृहस्वामी ने मामले की सूचना अंचलाधिकारी व कोरमा थाना को दी है। घटना के संबंध में गृहस्वामी संजय महतो ने बताया कि घर के सटे हीं वर्षों पुराना कच्चा मकान बना हुआ था। उसमें मेरे बुजुर्ग माता-पिता रहते थे। गुरुवार की रात में अचानक आई तेज बारिश के कारण घर से सटे उसी पुराने मकान में जानवरों को लाकर बांध दिया था। जहां गुरुवार को आई तेज बारिश के कारण मकान धाराशाई हो गया। उसमें बंधी एक गाय की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना से पहले मेरे बुजुर्ग माता-पिता बाहर निकल गये थे। नहीं तो अनहोनी हो जाती। वहीं इस संबंध में जब माफो पंचायत के कर्मचारी संदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है आवेदन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

अरियरी प्रखंड के चोरवर पंचायत अंतर्गत वर्ष गांव में बज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार वर्ष गांव निवासी प्रदीप कुमार की मवेशी ताड़ के बृक्ष के नीचे बंधा हुआ था की बारिश होने लगा जब बारिश कम हुआ तो बज्रपात की चपेट में मवेशी आ गया और मौके पर ही मौत हो गई वहीं प्रशासन से मुआवजे की मांग किया गया है

Transcript Unavailable.