शेखपुरा।। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार सरकार की योजना" बिहार लघु उद्यमी" एवं केंद्र सरकार की "पीएम विश्वकर्मा" के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला के मंथन सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में जिले के सभी पंचायत के मुखिया गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी , डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , पंचायत सचिव के द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में दोनो योजना के महत्व को बताते हुए इस योजना के अंतर्गत कौन लाभ लेने के पात्र है आदि की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त योजना के लिए आवेदन करने की प्रकिया तदोपरांत योग्य लाभुक के चयन की प्रकिया आदि और कई विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की गईं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की अपील की। इसके अलावा उद्योग महाप्रबंधक,शेखपुरा को निर्देश देते हुए कहा गया की प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर शीघ्र ही जिला स्तर पर गठित समन्वय समिति को आवश्यक कार्य हेतु अग्रसर करे ताकि उसके सत्यापन के बाद राज्य स्तरीय कमिटी को शीघ्र अग्रसारित कर योग्य लाभुको को लाभ दिया जा सके।

कृषि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर। 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में लगेगा शिविर। घाटकुसुम्भा।। घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पानापुर पंचायत के किसान एवं आम उपभोक्ताओं ने विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को सिंचाई एवं खेती बारी के लिए विद्युत कनेक्शन देने के लिए पंचायत वार शिविर लगाने की योजना है। इसमें इच्छुक किसानों से शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। शिविर में पानापुर पंचायत के कई किसानों ने एग्रीकल्चर कनेक्शन हेतु आवेदन दिया है। वहीं जेई ने बताया कि 5 फरवरी को डीहकुसुम्भा गांव में शिविर लगाकर कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। जबकि 6 फरवरी को भदौसी और 7 फरवरी को गगौर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। इसके पहले 2 फरवरी को माफो पंचायत में शिविर का आयोजन कर किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया था। वहीं जेई ने कहा कि इच्छुक किसान कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर में आवेदन कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के साथ उस खेत का रसीद और फोटो लाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर मुखिया रघुनाथ प्रसाद,जेई सुनील कुमार,कार्यपालक सहायक प्रिंस कुमार के अतिरिक्त मानव बल मुकेश कुमार, धनंजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

कैम्प लगाकर 186 बच्चों का किया गया हीमोग्लोबिन जांच। शेखपुरा।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत मध्य विद्यालय खखरा में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत T3 कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 186 बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य शुक्रवार को एस आई एस विशेष भर्ती अभियान का लगाया गया शिविर.इस बात की जानकारी देते हुए राजीव रंजन भारतीय अधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड में शुक्रवार को एस आई एस का विशेष भारतीय अभियान का शिविर लगाया गया जो कि यह शिविर में कई लोगों ने भाग लिया जिसमें तीन पोस्ट एस आई एस गार्ड सुपरवाइजर एवं स्वानदस्ता के लिए .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अंबेडकर भवन चेवाड़ा में विशेष भर्ती अभियान का लगाया गया शिविर लगाया गया. चेवाड़ा (शेखपुरा) चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य शुक्रवार को एस आई एस विशेष भर्ती अभियान का लगाया गया शिविर.इस बात की जानकारी देते हुए राजीव रंजन भारतीय अधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड में शुक्रवार को एस आई एस का विशेष भारतीय अभियान का शिविर लगाया गया जो कि यह शिविर में कई लोगों ने भाग लिया जिसमें तीन पोस्ट एस आई एस गार्ड सुपरवाइजर एवं स्वानदस्ता के लिए .

शेखपुरा/ विशेष राज्य दर्जा  की मांग को लेकर/ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: शेखपुरा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला के अंदर विभिन्न प्रखंड सह अंचल कार्यायलयों पर धरना प्रदर्शन किया. पार्टी के नेता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में. शेखपुरा बरबीघा अचल में धर्मराज कुमार, चेवाड़ा अचल में भूलेश्वर यादव, इत्यादि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं हाथ में डंडा  और लाल झंडा लिए हुए जुलूस के शक्ल में प्रखंड मुख्य खिलाड़ियों तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे.अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

शेखपुरा प्रमंडल के चेवाड़ा ब्लॉक में उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु लगाया गया मेगा कैंप चेवाड़ा (शेखपुरा) शेखपुरा डिवीजन में लगाए जाएंगे कुल 83,282 स्मार्ट प्रीपेड मीटर चेवाड़ा ब्लॉक में स्थित नटराज इलेक्ट्रिक दुकान में प्रबंध निदेशक एसबीपीडीसीएल की मौजूदगी में लगाया गया स्मार्ट प्रीपेड मीटर जमुई सर्किल के अंतर्गत शेखपुरा प्रमंडल के चेवाड़ा ब्लॉक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार की मौजूदगी में चेवाड़ा बाज़ार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किया गया.शेखपुरा डिवीजन में कुल 83,282 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं जिसमें अब तक 1562 मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं. चेवाड़ा ब्लॉक में कुल 14,364 स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किए जायेंगे जिसमें से अब तक 756 मीटर लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा शेखपुरा प्रमंडल के स्थानीय ब्लॉक ऑफिस में उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विपत्र सुधार सह स्मार्ट प्रीपेड मीटर जागरूकता हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया गया. उक्त डिवीजन का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है जहां ज्यादातर उपभोक्ताओं के मन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ले कर कई तरह के संशय और भ्रांतियां हैं. इस कारण से यहां स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन का काम धीमी गति से हो रहा. लोगों के मन से संशय दूर करने हेतु एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने अपनी उपस्थिति में चेवाड़ा ब्लॉक के बाज़ार इलाके में स्थित अतीश कुमार की दुकान नटराज इलेक्ट्रिक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराया. उन्होंने उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर से जुड़ी विभिन्न जानकारियां भी दी.उन्होंने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्मार्ट मीटर से संबंधित उनकी परेशानियों एवं भ्रांतियों को भी समझा. तत्पश्चात वहां मौजूद जमुई सर्किल एवं शेखपुरा प्रमंडल के अधिकारियों को उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु जरूरी निर्देश दिया. शेखपुरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत चेवाड़ा प्रशाखा में लगाए गए मेगा कैंप में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में जागरूक किया गया, उन्हें मीटर की विशेषताओं से अवगत कराया गया. कैंप में चार स्टॉल लगाया गया था और हर एक स्टॉल पर अलग अलग जानकारी दी जा रही थी. पहले स्टॉल पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़े सवालों के उत्तर दिए जा रहे थे, उसकी विशेषताएं एवं फायदे बताए जा रहे थे.उपभोक्ताओं को पंपलेट भी दिया गया. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बताया कि कैसे स्मार्ट मीटर के लग जाने से न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि बिल भी नियंत्रित होता है.इसके साथ ही वे अपने दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक बिजली खपत को देख सकते हैं. स्मार्ट मीटर में अपने सहूलियत व खपत के अनुसार न्यूनतम किसी भी राशि से रिचार्ज किया जा सकता है. इसमें गलत बिल की समस्या भी खत्म हो जाती है. दूसरे स्टॉल पर पुराना मीटर एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर दोनों लगा कर आए हुए लोगों को यह दिखाया गया कि दोनों में बिजली खपत बराबर ही दर्ज होती है. यह अफवाह है कि स्मार्ट मीटर तेज़ भगाता है.तीसरे स्टॉल पर विद्युत विपत्र सुधार से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया चौथे स्टॉल पर विद्युत भार बढ़ाने, घटाने, संवर्ग परिवर्तन एवं नाम परिवर्तन हेतु प्रक्रिया व दस्तावेज के विषय में बताया गया। उपभोक्ता जागरूकता शिविर से काफी संतुष्ट भी दिखे. इसके अलावा कैंप में बिजली बिल में सुधार, सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी एवं साइबर फ्रॉड के विषय में भी बताया गया. कैंप में लगभग दो सौ उपभोक्ता उपस्थित थे. बिल संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान कर दिया गया. मौके पर एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बिल संबंधित सभी शिकायतों का दो दिनों के अंदर निराकरण करना है.उन्होंने वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाले इंस्टालर को सहयोग करने की बात कही. साथ ही बताया कि राज्य के सभी नागरिकों के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना अनिवार्य है. उन्होंने मीटर संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिजली कार्यालय में संपर्क करने को कहा एवं अधिकारियों को उनकी बात सुनने का निर्देश दिया. महेंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्ट प्रीपिड मीटर उपभोक्ताओं के साथ वितरण कंपनियों एवम राज्य के लिए बहुत लाभदायक है. बिहार लगातार स्मार्ट प्रीपेड इंस्टालेशन में देश में अव्वल है और अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित भी किया जा चुका है. उन्होंने स्मार्ट मीटर की विशेषताओं के विषय में बताते हुए कहा कि इस मीटर के लग जाने से मीटर रीडर पर निर्भरता खत्म हो गई है. उपभोक्ता अन्य कार्यों की तरह अब बिजली संबंधित बजट भी बना सकते हैं। ऊर्जा संरक्षण में स्मार्ट मीटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की. आधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को मीटर लगाने या रिचार्ज करने में कोई परेशानी हो तो वे तुरंत विद्युत कार्यालय में संपर्क करें.आने वाले दिनों में विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह जगरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को मीटर के बारे में बताया जायेगा. बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ने कहा कि जमुई सर्किल में कुल 2.23 लाख मीटर लगाए जायेंगे.बिहार में अब तक लगभग 21 लाख से ज्यादा उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाभ ले रहे हैं और वे काफी संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मीटर नि:शुल्क लगा रही है.किसी उपभोक्ता को किसी के बहकावे में नहीं आना है.स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए लाभदायक और मनी सेवर है. सभी लोगों से अनुरोध है कि विभाग द्वारा आयोजित बिल सुधार शिविर में अवश्य जाएं. उपभोक्ता शिविर में अपना बिल सुधार जरूर करा लें. इससे उपभोक्ता को ही फायदा होगा. सभी उपभोक्ताओं को अपने एरियर का भुगतान तीन सौ दिन में करना होगा. हुसैनाबाद में सबसे पहला स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने वाले डॉ महेंद्र ने कहा कि दोनों मीटर में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने अपने घर पर लगाए गए स्मार्ट मीटर के फायदों को देखते हुए अपने क्लिनिक में मीटर इंस्टॉल कराया. उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से गलत बिल से मुक्ति मिल जायेगी. इस मीटर के बहुत फायदे हैं. इस अवसर पर शेखपुरा के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

शेखपुरा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें एस॰आई॰एस॰ इंडिया सिक्युरिटी प्राईवेट लिमिटेड भाग ले रही है। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि शेखपुरा जिले के सभी छः प्रखंडों में जॉब कैम्प का आयोजन दिनांक 19.12.2023 से 05.01.2024 तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 21 वर्ष से 36 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं/12वीं पास शारीरिक रुप से स्वस्थ 167.5 सेमी॰ लंबा एवं 55 से 90 किलोग्राम बजन के पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उक्त जॉब कैम्प में एस॰आई॰एस॰ इंडिया लिमिटेड, चकाई, जमुई के द्वारा परमानेंट जॉब इंटरव्यू के द्वारा नियुक्ति किया जाएगा। भर्ती कैम्प दिनांक 19.12.2023 से 20.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय शेखपुरा में, दिनांक 21.12.2023 से 22.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय चेवाड़ा में, दिनांक 26.12.2023 से 27.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय अरियरी में, दिनांक 28.12.2023 से 29.12.2023 तक प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा में, 03.01.2024 से 04.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय बरबीघा में एवं दिनांक 05.01.2024 से 06.01.2024 तक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय में आयोजित की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

शनिवार को चेवाड़ा नगर पंचायत के चेवाड़ा के सदर बाजार में बिजली बिल सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जेई सोहन कुमार रजक ने बताया कि आयोजित शिविर में शनिवार को 4 लोगों ने अधिक बिजली बिल तथा मीटर खराब से संबंधित आवेदन दिया, जिसमें से 1लोगों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. जेई ने बताया कि 8बिजली उपभोक्ता से ₹₹12320 बिजली बिल की वसूली की गई. जेई ने बताया कि बिजली बिल सुधार को लेकर हर गांव में कैंप का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

बरबीघा के काजीफत्तूचक गांव में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ प्रोग्राम के तहत हाइट एंड वेट माप, मधुमेह, रक्तचाप का जांच का आयोजन किया गया. मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार,बीडीओ अमित कुमार, पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ फैजल अरशद, डॉ अलोक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ रणधीर राज, डॉ दीपक,रोटेरियन सचिव निरंजन कुमार पांडेय, रोटेरियन संजय कुमार, रोटेरियन रोहित कुमार , डीपीसी मो. शाकिर खान, अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो ,लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, टेक्नीशियन संदीप कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, शंभू प्रसाद मंडल, ज्योतिष कुमार आदि रोटरी क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित थे .