दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?
हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में अंबेडकर भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी व संचालन बीडीओ विपिन कुमार ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ, मनरेगा, कृषि,शिक्षा, सात निश्चय, आवास, शौचालय, पेंशन, स्वच्छता, नल जल योजना ग्रामीण पक्की सड़क,नली-गली का मरम्मत जैसी अन्य विभागों के समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शेखपुरा।। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा शुक्रवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव निवासी वासुकीनाथ , पिता- कविंद्र सिंह , सामान्य कोटि को इस योजना के लिया चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री आलोक राय के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगण में लाभुक को बस की चाबी देकर बस का परिचालन प्रारम्भ करवाया गया । इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक श्री पार्थ सारथी एवं नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक श्री इरफान अहमद ,श्री श्रवण कुमार (प्रधान सहायक), अमित कुमार (सहायक) सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
शेखपुरा/ विशेष राज्य दर्जा की मांग को लेकर/ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: शेखपुरा में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला के अंदर विभिन्न प्रखंड सह अंचल कार्यायलयों पर धरना प्रदर्शन किया. पार्टी के नेता चंद्रभूषण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में. शेखपुरा बरबीघा अचल में धर्मराज कुमार, चेवाड़ा अचल में भूलेश्वर यादव, इत्यादि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं हाथ में डंडा और लाल झंडा लिए हुए जुलूस के शक्ल में प्रखंड मुख्य खिलाड़ियों तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे.अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत दुर्गा मंदिर परिसर संस्कृतिक भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम के आरम्भ में सभी विभागों की जानकारी दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जैसा कि आप सभी को पता ही है की आज हमलोग 2 अक्टूबर यानी कि गाँधी जयंती मना रहे है पर क्या आपको पता है की इसके साथ कुछ और भी मनाया जाता है ,याद आया नहीं'... तो चलिए हम आपको बताते है कि आज गाँधी जयंती मनाने के साथ साथ पंचायतो में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाता है। तो आइये ग्रामसभा के बारे में थोड़ा और जानने की कोशिश करते है। .
स्वच्छता हीं सेवा कार्यक्रम के तहत पंचायतों में मुखिया के साथ कई ग्रामीणों ने किया श्रमदान। गांधी जयंती पर आयोजित हो रहे 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। जहां पानापुर व डीहकुसुम्भा पंचायत के डीहकुसुम्भा गांव के दूर्गा मंदिर व हरिजन टोला महावीर मंदिर के निकट मुखिया व ग्रामीणों ने श्रमदान किया। जहां पंचायत के मुखिया साधु चौधरी, पंचायत सेवक अर्जुन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार,साहिदा पासवान सहित विभिन्न संगठन के जिविका कर्मी, स्वच्छता कर्मियों व ग्रामीणों ने हांथो में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर के समीप रोड की सफाई किया। इस अवसर पर मुखिया साधु चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है। उन्होंने स्वच्छता को अपनाने के साथ स्वच्छ भारत की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और श्रमदान कर अपने आसपास को स्वच्छ बनाने में भागीदारी देनी चाहिए। इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सभी शपथ लें कि अपने-अपने घरों तथा आस पास सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। सफाई को अपनी आदतों में शामिल करना जरूरी है। स्वच्छता पर्यवेक्षक साहिदा पासवान ने इस मौके पर सफाई अभियान में शामिल लोगों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों के चारों तरफ साफ-सफाई जरूर रखें। इस सफाई अभियान में जिविका के सुधा कुमारी, रानी कुमारी, सुषमा देवी,गुड्डी कुमारी, एमआरपी कृष्ण कुमार सहित सभी स्वच्छता कर्मी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
शेखोपूर सराय प्रखंड के पनयपूर गाँव जहां पच्चीस वर्षों नली गली का निर्माण नहीं हो सका। शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत वेलाव पंचायत के पनयपुर एक ऐसा गांव है । जहां पंचायती राज्य व्यवस्था में ग्रामीण विकास और बिहार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत बयान करती है । गौरतलब हो की जहां बिहार सरकार के द्वारा करोड़ों की राशी पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भेजा जाता है । ताकी गांव के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा को प्रदान किया जा सके और गांव का विकास हो सकें । परन्तु कल्याण कारी योजना का समुचित लाभ भोले भाले ग्रामीणों के बीच नही पहुंचता और ग्रामीण अपनी वेवशी भरी जिन्दगी जीने पर मजबूर रहते हैं । इसका जीता जागता उदाहरण वेलाव पञ्चायत के पनयपुर गांव है । जहां के ग्रामीण अजय यादव,नंदे यादव , आशा देवी , मनोज कुमार, आदी का कहना है । लगभग पच्चीस वर्षो गांव में पक्की नली गली के लिए तरसते आ रहें हैं । वहीं इस गाँव के विकास पर और पंचायती राज व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा करते हैं । इस गाँव मे न तो कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही वरीय अधिकारी के द्वारा कोई पहल किया जाता है । ना ही स्थानीय पूर्व मुखिया का ध्यान रहा और नही वर्तमान के मुखिया का इस समस्या पर ध्यान है । ग्रामीणों ने कहा की वर्तमान मुखिया रघुनाथ मांझी भी इस गांव के विकास को लेकर कोई तत्परता नही दिखा रहे हैं । इस गांव में आधी आबादी के घरों तक नल जल का पानी भी नहीं पहुंचता है । सरकारी योजनाओं में लूट घसोट में पिसता यह गांव वेवशी भरी जिंदगी जीने पर मजबूर होता जा रहा है ।