Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
वाहन दुर्घटना में चेवाड़ा थाना स्थित पुल के समय पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षक घायल. चेवाड़ा (शेखपुरा) वाहन दुर्घटना में चेवाड़ा थाना स्थित पुल के समय पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षक घायल. इस वावात सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि दोनों शिक्षक एक ही बाइक पर सवार होकर चेवाड़ा की ओर आ रहा था सिकंदरा की तरफ से जा रहे हैं पिकअप भान चेवाड़ा थाना स्थित अड़गड़वा पुल के समीप पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो शिक्षक घायल हो गया, वहीं घायल हुए शिक्षक लोगों को चेवाड़ा थाना पुलिस के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर एंबुलेंस के माध्यम से जमुई भेजा गया वहीं घायल हुए शिक्षक चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र श्रवण बिधा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ पप्पू, कमल बीघा गांव निवासी संजीव कुमार शामिल हैं.
बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने 18 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा तक के पठन पाठन को किया प्रतिबंधित। शेखपुरा।। जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को लेकर सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने मंगलवार यानि 16 जनवरी से 18 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के सभी वर्गों के पठन पाठन को प्रतिबंधित कर दिया है।
जिले में कल तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित। शेखपुरा।। सोमवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा बायपास रोड में स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में शीतकालीन रख- रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि पावर ग्रिड सब स्टेशन में 33 के.वी. के मेन बस में शीतकालीन रख-रखाव का काम किया जाएगा। इस वजह से 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। रख- रखाव का यह कार्य काफी महत्वपूर्ण और आवश्यक है। इसकी वजह से 33 के.वी. शेखपुरा शहरी फीडर के साथ अन्य 33 केवी फीडरों में 33 केवी ओनमा, हथियावां, अरियरी, कटारी, पचना, बरमा तथा 33 के इंडस्ट्रियल फीडर को पावर सप्लाई बंद रहेगी
जमीनी विवाद को लेकर लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. चेवाड़ा (शेखपुरा) शनिवार को चेवाड़ा थाना व करंडे थाना में लगाया गया जनता दरबार दो मामले का हुआ निष्पादन. इस बात की जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार ने बताया कि चेवाड़ा थाना में अंचलाधिकारी तथा करंडे थाना में राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया जिसमें करंडे थाना परिसर में पूर्व के दो मामले थे जिसमें एक मामले का निष्पादन हुआ तथा चेवाड़ा थाना परिसर में अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया जिसमें पूर्व के एक मामले थे जिसमें एक नए मामले आए वहीं नए मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा पूर्व के एक मामले में दूसरे पक्ष के नहीं रहने के कारण निष्पादन नहीं हो सका. तथा अंचल अधिकारी ने बताया कि करंडे थाने में पूर्व के एक मामले तथा चावडे थाने में पूर्व के एक मामले रह गए जो कि अगले सप्ताह तक नोटिस भेज कर का निष्पादन किया जाएगा
नालंदा डेयरी ने मकर संक्रांति के मौके पर दही खाओ और इनाम पाओ ऑफर निकाला है। इसके तहत राज्य के किसी भी हिस्से से लोग राजगीर मकर मेला (किला मैदान के पास) में 14 जनवरी को आकर फ्री में जी भर कर दही का खा सकते हैं। प्रतियोगिता में दही खाने के लिए निबंधित प्रतिभागियों को 3 मिनट का समय दिया जायेगा। इस दौरान सबसे अधिक दही खाने वाले को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला गव्य विकास पदाधिकारी एनके निराला ने बताया कि बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड यानी (काम्फेड) पटना के इकाई नालंदा डेयरी बिहार शरीफ के ब्रांड सुधा दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक व्यक्ति प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नालंदा डेयरी के विपणन पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सचिन कुमार कुंदन के मोबाइल नंबर 8789981295 एवं 9472088372 पर सम्पर्क कर अपना निबंधन करवा सकते है। सुधा डेयरी की तरफ से दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम पूरे राज्य में लागू होगा।
पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज चेवाड़ा (शेखपुरा) छठियारा गांव में अपने ही परिवार में पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस बात की जानकारी देते हुए छठियारा गांव निवासी रुदल कुमार ने बताया कि अपने ही घर के भाई के साथ बातो बात पर मारपीट हो गया जोकि पहले भी भाई ने मेरे साथ मारपीट किया था वहीं सोमवार को बिना पूछे घर से बिजली का तार जोड़ रहा था वही जब मना करने लगे तो बातो बात पर मारपीट करने लगा जिसमें पति-पत्नी सहित भभू घायल हो गया.जिसके बाद परिजन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती इलाज करवाया गया. मारपीट में घायल हुए संगीता देवी, उषा देवी, रुदल कुमार शामिल हैं.
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में एक कट्ठा जमीन हङपने की नियत से एक कलयुगी पुत्र ने अपनी जिंदा मां को कोर्ट में शपथ पत्र बनवा कर मृत घोषित कर दिया। यह मामला का उजागर तब हुआ जब पुत्र के द्वारा अंचल कार्यालय बरबीघा में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया। जब छोटे भाई को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर छोटे भाई की पत्नी द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय सरयुग प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद उसके बड़े भाई अरविंद कुमार ने संपत्ति में बंटवारा कर लिया था। बंटवारा के समय दोनों भाइयों में हिस्सा लगने के साथ-साथ मां को भी एक कट्ठा जमीन हिस्से में दिया गया था। बटवारा के समय मां के मरने के बाद उनके हिस्से की जमीन दोनों भाइयों में बांटने की बात पंचों ने तय किया था। लेकिन तीन महीना पहले उसके भाई ने शेखपुरा सिविल कोर्ट से मां के मरने संबंधी शपथ पत्र बनवाकर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने नाम से दाखिल खारिज करवाने के लिए अंचल कार्यालय बरबीघा में आवेदन दिया। जब इसकी भनक उसके छोटे भाई महेश कुमार को लगा तो वह अपनी मां के साथ अंचलाधिकारी से मिला और दाखिल खारिज पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज पर रोक लगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर बड़े भाई अरविंद कुमार ने छोटे भाई महेश कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
फैज़ाबाद बरबीघा के निवासी वीरेंद्र उर्फ़ दादा हुआ गुम परिजन खोजबीन में जुटे. इस बात की जानकारी देते हुए शुक्रवार को फैजाबाद गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ दादा के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार कि सुबह 11 बजे अपने घर से वो निकले थे.जिसके बाद घर वापस नहीं आ पाए हैं तो परिजनों के द्वारा खोज में शुरू किया गया वहीं बरबीघा नगर क्षेत्र के कई जगहों पर भी पता लगाया तो नहीं पता चल सका वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किन्हीं को ये मिलें तो 8340123453 संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.