अरियरी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सवाना ने जिले वासियों को चेतावनी जारी किया है अगले 3 घंटे में बज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना बताई है उन्होंने कहा इस मौसम को देखते हुए लोगों को चेतावनी जारी किया है कि वह सतर्क व सावधान रहें यदि आप खुले में हैं तो शीघ्रता शीघ्र किसी पक्के मकान का शरण ले ले ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहे किसान अपने खेतों में न जाए मौसम समान होने की प्रतीक्षा करें
किसान महापंचायत के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन पटेल चौक स्थित एक निजी सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी सुरेश महतो के नेतृत्व में किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता ने आगामी 29 सितंबर को प्रस्तावित डाक बंगला मैदान सरमेरा नालंदा में अधिक से अधिक किसानों को पहुंचने के लिए प्रेरित करने को लेकर अपील की। किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों को ठगने का कार्य कर रही है हम किसानों के तरफ से लगातार केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, बिहार समिति अन्य अनदृष्टि राज्य को सुखार क्षेत्र घोषित करने की मांग किसने की कर्ज माफी समेत अन्य कई मांग की जाती रही है।जिसको लेकर सरकार का लगातार उदासीन रबैया रहा है।अतः इसी सब मुद्दे को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें अधिक से अधिक लोगो को पहुचने की अपील की।
शेखपुरा जिला अंतर्गत सहरा बटोरा गांव के समीप अनियंत्रित जुगाड़ बहन ने पलटी मार दिया है जानकारी के अनुसार जुगाड़ वाहन घाट कुसुंभा प्रखंड के शेखपुरा आ रहा था की शहर बटोरा गांव के समीप जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होने पर पलटी मार दिया जिससे दो लोग को गंभीर चोटें आई इसको लेकर कोरमा पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया जहां इलाज चल रहा है घायलों की पहचान महादेव नगर मोहल्ले निवासी राजेंद्र लहरी के पुत्र चंदन लहरी व तरछा मोहल्ले के राम चंद्र साव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है
अरियरी प्रखंड के शेखपुरा माहुली पथ स्थित अरियरी गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है.जानकारी के अनुसार युवक शेखपुरा बाजार से अपने घर जा रहा था की अरियरी गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने युवक के बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया.जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.घायल युवक की पहचान सोहदी गांव निवासी दामोदर माझी के रूप में किया गया है.
Transcript Unavailable.
शेखपुरा।। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बुधौली बाजार में पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में एक दूकानदार ने दूसरे दूकानदार पर लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल दूकानदार की पहचान बुधौली बाजार स्थित सांई ज्वेलर्स के संचालक रौशन कुमार और उसके साला जितेन्द्र कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध पीङित रौशन कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से हमारे दूकान के पास नल-जल का पाइप लिकेज है। जिससे पानी रोड पर गिरते रहता है। इसी को लेकर हमारे बगल में मनिहारी दूकान चलाने वाले पिंटू गोस्वामी बार बार गाली गलौज करते रहता है। सोमवार की सुबह भी हम जैसे हीं दूकान खोल कर बैठे थे कि तभी पिंटू गोस्वामी गाली गलौज करने लगा। जब हम इसका विरोध किये तो वह मारपीट करने लगा। जहां हमारे साला बीच बचाव करने आये तो दूकान से रड निकाल कर उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में उनके माथे और शरीर पर कई बार मार दिया। जिससे हम और हमारे शाला गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं पीङित परिजनों के द्वारा 112 पर नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं पीङित परिजनों ने यह भी बताया कि आरोपी दूकानदार हमेशा सुलेशन व गांजा के नशे में रहता है।