Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
5 दिनों के दिल्ली दौरे के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने मनोज झा के मामले में चुप्पी तोड़ी, तेजस्वी यादव ने कहा हम राजपूत के खिलाफ कैसे हो सकते हैं जितने राजपूत विधायक हमारे पार्टी में है उतने बीजेपी में भी नहीं है, हालांकि आंकड़े बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने पूरी तरह से गलत दावा किया है, तेजस्वी यादव ने मनोज झा की बातों को समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कोई गलत बात नहीं बोली. लेकिन तेजस्वी यादव मनोज झा के खिलाफ सबसे पहले मोर्चा खोलने वाले अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उसकी पिता के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर गए तेजस्वी यादव 5 दिनों के बाद आज पटना लौटे एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की कहां मनोज झा काबिल आदमी है दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का खिताब मिल चुका है. यह गलत कैसे बोल सकते हैं उन्होंने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला. इस देश में चंद्र लोगों के पास जमीन है. जिनकी आबादी ज्यादा है उनके पास जमीन नहीं है मनोज जाने किसी जाति के खिलाफ नहीं बोला है मनोज झा मामले में सफाई देते हुए तेजस्वी यादव अजीबोगरीब दावा कर गए तेजस्वी ने कहा हमारी पार्टी में राजपूत विधायकों की संख्या बीजेपी से ज्यादा है. लेकिन तेजस्वी यादव की यह दावा सरासर गलत है. राजद में राजपूत विधायकों की संख्या 6 है दूसरी और बीजेपी में राजपूत विधायकों की संख्या 18 है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजद में राजपूत एमएलसी ज्यादा है लेकिन उनका यह दावा भी गलत है. राजद के दो राजपूत एमएलसी हैं जबकि भाजपा में चार राजपूत विधान पार्षद हैं. तेजस्वी यादव ने खुद को राजपूत का हिमायती साबित करने के लिए कई नाम लिए. उन्होंने कहा कि हम लोग डीपी से अर्जुन सिंह और रघुवंश प्रसाद सिंह को मानने वाले हैं जबकि तेजस्वी यादव के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह को राजा छोड़ना पड़ा था. बीमार रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स में आईसीयू में अपना त्यागपत्र लाल यादव को भेजा था. रघुवंश बाबू इस बात से नाराज थे कि तेजस्वी यादव आपराधिक छवि के लोगों को प्रसराय दे रहे हैं. मनोज झा का समर्थन कर रहे तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायक चेतन आनंद और उनके पिता आनंद मोहन पर चुप्पी साथ गए. तेजस्वी यादव सिर्फ एक लाइन बोल पाए कि चेतन आनंद को पार्टी फोरम पर बात रखनी चाहिए थी. मीडिया ने फिर से सवाल पूछा कि मनोज झा मामले पर सबसे पहले चेतन आनंद और आनंद मोहन ने ही मोर्चा खोला था. आनंद मोहन ने भी जीव काट लेने की धमकी दी थी तेजस्वी यादव ने जवाब दिया मैं नकारात्मक बातों पर चर्चा नहीं करता
शेखपुरा= शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक का जलवा इन दिनों सभी जगह मौजूद है. वही उनका उलटा असर भी कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. इसमें रसोईया से स्कूल के शौचालय को साफ कराए जाने का मामला गर्म हो गया है. इसको लेकर रसोईया संघ के द्वारा शेखपुरा संभालनालय पर प्रदर्शन किया गया इसका नेतृत्व एकटू के नेता कमलेश प्रसाद ने किया इसमें 12 सूत्री मांगों को भी रखकर प्रदर्शन किया गया था. इसके पहले को ऐक्टू जिला संयोजक कमलेश प्रसाद राय के राजेश कुमार राय वाले जिला सचिव विजय कुमार कमलेश कुमार मानव सुनीता देवी अनीता देवी समिति रसोईया संघ की अन्य नेताओं के नेतृत्व में दल्लू चौक से जुलूस निकाला गया जो कटरा चौक चांदनी चौक होते हुए जिला मुख्यालय शेखपुरा पर प्रदर्शन में तब्दील हो गया रसोईया सॉन्ग की मांग है रसोई रसोइयों को न्यूनतम 1650 से बढ़कर 18000 रुपया किया जाए हर साल प्रतिशत के हिसाब से उनका भत्ता बढ़ाया जाए केंद्रीय कृत्य किचन के बजाय पुराने व्यवस्था को लागू किया जाए गो को मध्यान भोजन से बाहर निकल जाए रसोइयों को साल में दो जोड़ी सूती साड़ीदी जाए. 10 के बजाय 12 महीने के वेतन दिया जाए रसोई को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत पेंशन दिया जाए का कारण हटाए गए रसोइयों को पुनः बहाल किया जाए और रसोईया को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ही दिया जाए. वही पटना के खुसरूपुर में दलित महिलाओं को नंगा करके पिटाई की गई और उनके चेहरे पर पेशाब कर दिया गया यह देश को शर्म कर देने वाली घटना इस कार्यक्रम में रसोईया साबुजा देवी मनोरमा देवी सुखवंती देवी देवी देवी विमला देवी सोना देवी सहित सैकड़ो रसोइयों ने भाग लिया
बरबीघा के निजी स्कूल के बच्चों के द्वारा अमृत कल श शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभा विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के द्वारा निकाली गई. शोभा यात्रा स्कूल से चलते हुए श्री कृष्णा चौक तक पहुंची. जहां बच्चों ने अपने-अपने अलग-अलग गांव से लाई हुई मिट्टी को एक कलश में रखकर फिर वहां बच्चों और शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रगान गया गया. वही स्कूल के निर्देशक विपिन कुमार शर्मा ने बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सभी बच्चों के द्वारा पांच प्रण शपथ भी लिया गया शोभा यात्रा फिर स्कूल में जाकर उसकी समाप्ति हो गई. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मुरारी कुमार एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के चेवाड़ा प्रखंड से बिपिन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताय कि उनके प्रखंड में पानी की बहुत समस्या है