Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के गाँव छटिहारा से हमारे एक श्रोता मंजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इलाके में पानी की समस्या है, टाइम से पानी नहीं मिलता अगर बिजली हुई तो चालू करते हैं नहीं तो पानी नहीं मिलता है।
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बड़ बिहार नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 बोनबिहा गांव में नल-जल की सुविधा नहीं है जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से हमारे एक श्रोता प्रदीप कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवाली बाजार से थोड़ा के समीप एनएच 333 बाईपास रोड को गैस पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोडा गया था जिससे बहुत ज्यादा डायवर्सन देखने को मिल रहा है और ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के शेखपुरा जिला के छटिहारा से हमारी एक श्रोता रामवती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिला है।
बारिश से गिरा गरीब का आशियाना,खुले आसमान में रहने को मजबूर शेखपुरा।। कोरमा थाना क्षेत्र के अगविल गांव में एक गरीब मजदूर का आशियाना रविवार की रात बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। घर में सोये परिवार बाल बाल बच गये। इस घटना में मकान के अंदर रखा घर का सारा सामान मलवे के नीचे दब गया। जिसमें खाने पीने का सामान,अनाज,राशन, कपड़ा, बक्शा बर्तन और भी कई छोटे बङे सामान मलवे में दब गए। इस घटना में पीङित परिवार को करीब डेढ़ लाख रुपए से उपर की क्षति हुई है। यह घटना कोरमा थाना क्षेत्र के पुरैना पंचायत के अगविल गांव की है। यहां बारिश में मिट्टी से बना खपरैलनुमा घर ढह गया था। यह गरीब परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। पीड़ित प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि हम लोग रात में खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे। तभी अचानक रात के नौ बजे के आसपास जोर की बारिश होने लगी। बारिश के दौरान ही पूरा घर भरभरा कर ढह गया। किसी तरह हमलोग घर से बाहर निकल पाये।घर गिरने से हम लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है। मकान के मलबे के नीचे घर का सारा सामान दब गया। खाने पीने के समान, अनाज, राशन, कपड़ा, बक्सा, बर्तन और भी कई छोटे-बड़े सामान मलबे में दब गए हैं । पंचायत के मुखिया ने नहीं की कोई मदद। पीङित परिवार ने बताया कि घर गिरने की सूचना जाकर मुखिया सत्येंद्र शर्मा को दिये ताकि कुछ मदद मिल सके लेकिन मुखिया ने मदद करने के बजाय मीटिंग में जाने का बहाना बना कर वहां से चलता बना। घर देखने तक नहीं आया। वहीं घर गिरने से यह परिवार बिना छत खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। इस परिवार को भोजन तक की आफत हो गई है। पीङित परिवार ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को देकर तत्काल मदद की गुजारिश की है। साथ ही महिला ने राशन पानी बर्तन इत्यादि और घर बनाने के लिए कुछ मदद करने की गुहार लगाई है।
Transcript Unavailable.