समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय सीडीपीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विविध गतिविधियों व प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गई. वही सीडीपीओ के द्वारा सभी आंगनवाड़ी सेविका को जानकारी दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चेवाड़ा प्रखंड के लुटौत गांव स्थित सामुदायिक भवन में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पशुपालन जागरूकता से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.इस संबंध में वैज्ञानिक डॉक्टर विद्या शंकर सिंह ने बताया कि लुटौत गांव में पशुपालन जागरूकता सह पशु चिकित्सा शिविर के मौके पर 100 से अधिक पशुओं का समुचित इलाज किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केमरा तथा चेवाड़ा में बिजली चोरी को लेकर कल 8 लोगों का हुआ मामला दर्ज लगाया. इस बात की जानकारी देते हुए जय सोहन कुमार रजक ने बताया कि केमरा तथा चेवाड़ा में बिजली चोरी को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया गया तथा जुर्माना भी लगाया गया. जेई ने बताया कि केमरा गांव 6 लोग जिसमें निवासी सुनील कुमार बिजली बिल बकाया कि बिजली बिल बकाया रहने को लेकर बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में न्याय आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत सुदूरव्रती इलाके के लोगों को विधिक सहायता पहुंचाने को लेकर विधिक सहायता सह लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गयाउक्त कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार सिंह के मौजूदगी में जज बलराम सिंह के नेतृत्व में किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले जागरुकता अभियान का चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा से किया गया। इस अभियान के तहत वार्ड स्तर पर व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जन-समुदाय को कचरा मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रखंड समन्वयक, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा स्वच्छता कर्मियों द्वारा सूखा कचरा गीला कचरा के रख-रखाव एवं समुचित निपटान के बारे में ग्राम-पंचायत स्तर पर जानकारी दी जाएगी।निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आई॰सी॰डी॰एस॰, जीविका सहित सभी प्रखंड पदाधिकारी एवं सभी पंचायती राज पदाधिकारी को तिथिवार निर्धारित कार्यक्रम एवं दिशा-निर्देश के अनुसार ग्राम-पंचायतों में इसका संचालन करने एवं किये गये गतिविधियों और कार्यक्रमों से अवगत कराने को कहा गया है।उक्त सभी कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में किया जाएगा। मालूम हो कि इस अभियान के लिए इस वर्ष का विषय ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ निर्धारित किया गया है जिसके तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन-जागरुकता कार्यक्रम, गाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दीवार चित्रण, स्वच्छता चौपाल, आदि गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।