शेखपुरा।। गुरुवार को को निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मतदान एवं ए वी एम से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताते हुए कहा गया की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मतदान एक अनूठा जरिया है, जो जनता का अधिकार है। लोग मतदान के जरिए अपने प्रत्याशी को चुनते हैं। मतदान की प्रक्रिया की वजह से ही जनता खुद का शासक चुनते है और उनके माध्यम से वहीं शासन करते है। स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का निदेश देते हुए अधिक से अधिक लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई । मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सरकारी एवं गैर सरकारी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से अपना योगदान देने का उदहारण देते हुए कहा गया की शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य इसमें अहम योदान दे सकते है ।
शेखपुरा सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर श्री सीताराम महायज्ञ का आयोजन 9 अप्रैल से किया जा रहा है। जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 9 अप्रैल की सुबह में कलशयात्रा के साथ श्री श्री 1008 श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ में साधु संत और विद्वानों के मुखारविंद से श्री रामकथा, रासलीला,नवाह एवं अखंड हरेराम संकीर्तन किया जायेगा। वहीं 15 अप्रैल को श्री पंचमुखी हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। महायज्ञ के आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है।धार्मिक नारों से गांव और आसपास के गांव व टोला भक्तिमय हो गया है। यह आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
लखीसराय से पटना लौटने के क्रम में बुधवार को जिले के सर्किट हाउस पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार को जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य के विकास में आ रही बाधा के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू एनडीए में शामिल हुई है। उन्होंने एनडीए में जाने की फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि वह पिछले 18 सालों से लगातार राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने में लगे हुए हैं। इन प्रयासों को डबल इंजन की सरकार से काफी मदद मिलेगी और बिहार विकास तथा रोजगार के मामले में राज्य का देश का अव्वल राज्य बनेगा। उन्होंने आशा जताई कि एनडीए में शामिल होने के बाद सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने हाल के दिनों में किए गए विकास कार्य और बड़ी संख्या में शिक्षकों के नौकरी दिए जाने के श्रेय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दावे को खारिज करते हुए बताया कि सरकार का कोई भी कार्य मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और आदेश के तहत संपादित किया जाता है। श्रेय लेने की यह होड़ पूरी तरह गलत है। आम जनता के भलाई के लिए किए जाने वालों का कार्य के बारे में श्रेय देने का काम जनता के हाथों में है, जो चुनाव आने के समय नेताओं को प्रदान करता है। अपने मुंह से कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं रहती है। उन्होंने जमीन के बदली नौकरी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के मामले में किसी प्रकार के प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
मंगलवार को विश्व कुष्ठ निवारण दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सदर अस्पताल शेखपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी लाचार कुष्ठ व टीवी से ग्रसित रोगियों के बीच सामान का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस समय जिले में करीब 312 रोगियों को 15 सौ रुपए प्रति माह की दर से और रोगी के सभी बच्चे को जिसकी उम्र 0 से 18 साल है उसे एक हजार रुपए प्रति बच्चे दिया जा रहा है। इसके अलावा 32 रोगियों के बीच कंबल और हैजीनिक कीट और एमसीआर चप्पल दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अभी जिले में कुल 127 रोगियों का इलाज चल रहा है। साथ हीं 6 गरीब रोगियों को रोजगार भी दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिले में 42 विकलांग रोगियों को आरसीएस के द्वारा विकलांगता से मुक्त किया जा चुका है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ रविशंकर शर्मा,जिला कार्डिनेटर प्रमोद कुमार सहित कई डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे।
शेखपुरा आगामी 1फरवरी से होने वाले इंटरमिडियट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 7 परीक्षा केंद्र शेखपुरा जिला मुख्यालय और 6 परीक्षा केंद्र बरबीघा शहर में स्थापित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है जो 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें शेखपुरा के रामाधीन कॉलेज, संजय गांधी महिला कॉलेज, मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, एस ए डी एन कॉन्वेंट स्कूल और अभ्यास मध्य स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बरबीघा में एस के आर कॉलेज, राज राजेश्वर हाई स्कूल,प्लस टू हाई स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, टाउन हाई स्कूल तथा तैलिक बालिका स्कूल को केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 9 हजार 3 सौ 46 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान पुलिस गश्ती की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जबकि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी लगाने के साथ साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
Transcript Unavailable.
शेखपुरा।। 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाहरणालय परेड ग्राउंड में श्रीमती शीला मंडल, माननीय मंत्री परिवहन विभाग, बिहार सरकार-सह- जिला प्रभारी मंत्री द्वारा राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया। सर्वप्रथम माननीय प्रभारी मंत्री को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शेखपुरा विधायक विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक शेखपुरा अध्यक्षा जिला परिषद् शेखपुरा के साथ संयुक्त रूप से गुब्बारा छोड़कर गणतंत्र दिवस के उल्लास को प्रकट किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा मनमोहक एवं शिक्षाप्रद झांकियां प्रस्तुत की गई। शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को प्रथम , समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं महिला विकास निगम द्वारा प्रस्तुत झांकी को द्वितीय एवं ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी को तृतीय स्थान मिला । परेड में डीएपी पुरुष को प्रथम, डीएपी महिला को द्वितीय एवं नवोदय विधालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उन्हे मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं एवं परेड ग्राउड में उपस्थित जिले की आम जनता का स्वागत कर 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में उपेक्षित एवं विकास की रेस में किसी कारण से पिछड़ गये लोगों तक विकास की रोशनी पहुँचे। इसमें जिला प्रशासन को आमलोगों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं आदि का सहयोग मिलता रहा है। जिले के विकास के लिए आगे भी आपके सहयोग की आवश्यकता है।
शेखपुरा।। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारीयां से भी संबंधित जानकारियां उनके द्वारा साझा की गईl इस अवसर पर जिला स्वीप आईकॉन सुश्री रागिनीकांत द्वारा गायन एवं PWD स्वीप आइकॉन मुनचुन द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया गया l बी एल ओ एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा भी अपने अनुभवों को साझा किया गया l अपर समाहर्ता के द्वारा अपने संबोधन में B.L.O. के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई lपड़ोसी राज्य बंगाल में मतदान प्रतिशत का उदाहरण देते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की साथ ही राजनीतिक पार्टियों या दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अपने 1-1 एजेंट की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया गया ताकि वे चुनावी प्रक्रिया में जिला प्रशासन को सहयोग कर सकेl इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले B.L.O. एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी श्री विपिन, प्रखंड विकास पदाधिकारी चेवाड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए मतदाताओं को अपने मताधिकार की शक्तियों को सदुपयोग करके आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील की गई l इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन उनके द्वारा प्रदान किया गया l इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ ही जिले के अन्य सभी पदाधिकारीगण के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों को किया गया पुरस्कृत। शेखपुरा।। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्हे पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जवाहर नवोदय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विधालय की प्राजक्ता कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा गाँधी लोदीपुर की निभा कुमारी को द्वितीय एवं कस्तूरबा गाँधी की छात्रा अंशु कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। संगीत प्रतियोगिता में नवोदय विधालय प्रथम, कस्तूरबा गाँधी चेवाड़ा द्वितीय कस्तूरबा गाँधी बेलछी तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय को सेनिटरी नेपकीन का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिला होने पर हमें गर्व महसूस करना चाहिए। आज महिलाएँ किसी से पीछे नही है हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता हासिल कर रही हैं। रानी लक्ष्मी बाई , किरण बेदी सहित कई महान हस्तियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होने पॉक्सो कानून के प्रति लोगों के बीच जागरुकता की आवश्यकता पर बल देते हुए उसके प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होने इसी संदर्भ का जिक्र करते हुए गुड टच एवं बैड टच के वारे में बच्चों को जागरुक किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता एवं सिविल सर्जन शेखपुरा ने अपने संबोधन में एक बेटी के बाप होने के अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा कर समाज में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को उल्लेखित किया गया। ज्ञातव्य हो की इस दिवस के मनाने का मुख्य उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, समाज में उनके विकास के लिए समान अवसर और सम्मान दिलाने की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना है तथा बालिकाओं के साथ होने वाले भेद-भाव को खत्म करना है। देश की आजादी के बाद से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा बेटियों और बेटों में भेद-भाव खत्म करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई। बेटियों के साथ भेद-भाव न हो इसके लिए कई कानून भी लागू किये गये जिसका सफल परिणाम भी मिला है। आज कई बेटियों ने समाज के सभी आयामों में सफलता के झंडे गाड़े है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला बंदोवस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित महिला हेल्पलाईन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थे।
22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। एक तरफ जहां अयोध्या में श्री राम पधारे है, वहीं, शेखपुरा में ऐतिहासिक जुलूस निकाली गई। इस जुलूस में बच्चें, युवा, बूढ़े, महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। जुलुस में हज़ारों महिलाएं, बच्चें व युवतियां सर पर कलश रखकर शहर का भ्रमण किया। शायद ऐसा अद्भुत नज़ारा न कभी देखने मिला था और न कभी देखने को मिलेगा। इस दौरान हज़ारों लोगों ने सोमवार दोपहर जुलूस, विशेष पूजा, मंत्रोच्चार, भजन, मंदिर की घंटियां बजाकर, 'जय श्री राम' के नारे लगाकर, गुलाल उड़ाकर, पटाखे फोड़कर और प्रसाद बांटकर अयोध्या में भगवान राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाया। यह उत्सव शहर में फैले लगभग 500 हिंदू मंदिरों में से अधिकांश में मनाया गया, जिनमें बड़े और छोटे मंदिर भी शामिल हैं। वहीं शाम में मंदिरों और घरों को दीपों से सजाया गया। हर तरफ दिपावली की तरह उत्सव मनाया गया।