बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के द्वारा अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत के अरुयारा एवं चेवाङा प्रखंड लोहान पंचायत के लोहान गांव में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पंचायत सरकार भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शेखपुरा।। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा शुक्रवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव निवासी वासुकीनाथ , पिता- कविंद्र सिंह , सामान्य कोटि को इस योजना के लिया चयन किया गया है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री आलोक राय के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय के प्रांगण में लाभुक को बस की चाबी देकर बस का परिचालन प्रारम्भ करवाया गया । इस अवसर पर मोटर यान निरीक्षक श्री पार्थ सारथी एवं नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक श्री इरफान अहमद ,श्री श्रवण कुमार (प्रधान सहायक), अमित कुमार (सहायक) सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
शेखपुरा।। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार सरकार की योजना" बिहार लघु उद्यमी" एवं केंद्र सरकार की "पीएम विश्वकर्मा" के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला के मंथन सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में जिले के सभी पंचायत के मुखिया गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी , डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक , पंचायत सचिव के द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में दोनो योजना के महत्व को बताते हुए इस योजना के अंतर्गत कौन लाभ लेने के पात्र है आदि की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त योजना के लिए आवेदन करने की प्रकिया तदोपरांत योग्य लाभुक के चयन की प्रकिया आदि और कई विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की गईं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की अपील की। इसके अलावा उद्योग महाप्रबंधक,शेखपुरा को निर्देश देते हुए कहा गया की प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर शीघ्र ही जिला स्तर पर गठित समन्वय समिति को आवश्यक कार्य हेतु अग्रसर करे ताकि उसके सत्यापन के बाद राज्य स्तरीय कमिटी को शीघ्र अग्रसारित कर योग्य लाभुको को लाभ दिया जा सके।
शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शुक्रवार को बरसा गांव में 75 लाख कि लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य एवं खुशहाली केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी साथ हीं स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलिवरी व अन्य बीमारियों का इलाज घर के पास मिल सकेगा। सभी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। जिससे ग्रामीणों को नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलिवरी व परिवार कल्याण की सेवाएं मिलेेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सजग रहना पड़ेगा। बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने तक दवाई का नियमित सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है शेखपुरा को स्वस्थ बनाना। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, डीपीएम दीपक निधि,राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश यादव, अखिलेश सिंह, सुभाष पासवान, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, विकास यादव, विनय यादव, राजहंस बच्चू यादव, विरेन्द्र सिंह,सोनी सिंह, जनार्दन यादव, चंद्रावली पासवान, रणधीर यादव,कलामुद्दीन प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
शेखपुरा ।। पुलिस अधीक्षक, शेखपुरा की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बैंकिग गतिविधियों के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा इसके लिए सभी बैंकों के प्रबंधक एवं सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक शेखपुरा द्वारा निदेश दिया गया कि सभी बैंकों ,ए॰टी॰एम॰, सीएसपी शाखाओं पर नजर रखी जाय। उनके द्वारा बैंक शाखाओं के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूर्ण रूप से लागू कर बैंकिंग गतिविधि संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया ।सभी बैक के प्रबंधकों को बैंकों में सुरक्षा नियमों की नियमित जाँच कराने का निर्देश दिया गया। बैंकों से अधिक कैश लाने-ले-जाने की स्थिति में पहले से ही स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने का निदेश दिया गया तथा ए॰टी॰एम॰ गाड़ी पर पर्याप्त संख्या में गार्ड की उपस्थिति के साथ ही पैसे को लाने-ले-जाने का कार्य करने का निदेश दिया गया, ताकि सही तरीके से निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि दूर-दराज के बैंक ए॰टी॰एम॰ पर भी विशेष नजर रखें। उन्होने पुलिस गश्ती दल को लगातार बैंकों, ए॰टी॰एम॰ एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने का भी निदेश दिया। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग , जिला प्रबंधक लीड बैंक, सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
शेखपुरा ।। शेखपुरा जिला के बरबीघा रोड स्थित नाथ मोटर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल नाथपुरम में शेखपुरा जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा की सरकार के द्वारा वहां चालक के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त परिवहन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है । उसका उद्देश्य लोगो को गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करवाना है ।उन्होंने नाथ मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना को शेखपुरा जिला वासियों के लिए अनुपम उपहार बताया । संस्था के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने इस संस्था के स्थापना में बिहार सरकार तथा परिवहन विभाग से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के तरफ से निदेशक विश्वनाथ प्रसाद, रामानंद सिंह, प्रभाकर कुमार, गोपाल प्रसाद , कृष्णनंदन प्रसाद, नाथ ऋषिकेश आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर परिवहन विभाग के तरफ से श्रवण कुमार(प्रधान सहायक),रूही रानी(प्रोग्रामर),अमित कुमार (सहायक),रंजीत कुमार(चलंत दस्ता सिपाही) आदि उपस्थित थे।
बिजली ट्रांसफार्मरों पर मकङजाल की तरह लगा है उपभोक्ताओं के कनेक्शन के तार। शेखपुरा।। जिले में बिजली महकमा बिल की वसूली के लिए बङे पैमाने पर अभियान में जुटा हुआ है। लेकिन अपने संसाधनों को सुधारने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। स्थिति यह है कि जिले के कई स्थानों पर मकङजाल की तरह उपभोक्ताओं का कनेक्शन का तार ट्रांसफार्मरों पर लगा हुआ है। जिससे ट्रांसफार्मरों में बिजली के तारों के मकङजाल खतरे को दावत दे रहा है। जिससे अक्सर हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। जिले के कोयला, डीहकुसुम्भा, बुधौली बाजार सहित कई चौक चौराहों पर लगे ट्रांसफार्मर में झूलते तार से दूर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुछ ट्रांसफार्मरों से जुड़े तार तो बिल्कुल जमीन पर लटक रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई ट्रांसफार्मर जमीन से महज तीन से चार फिट की ही उंचाई पर रखे गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से किनारे पर जाली भी नहीं लगाया गया है। विभाग की इस लापरवाही के कारण आये दिन कई जगहों पर दूर्घटना घटित होते रहती है। बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से पोल तार लगाने का काम चल रहा है। बाबजूद इस तरह से उलझे हुए तारों को नहीं हटाया जा रहा है। इस कारण शार्ट सर्किट से हमेशा आग लगने की संभावना बनी रहती है। उपभोक्ताओं की परेशानी यह है कि ट्रांसफार्मर पर लगे तारों के मकरजाल के कारण मिस्त्री किसी उपभोक्ता का तार जोड़ने जाते हैं तो दूसरे की लाइन खराब हो जाती है। इससे परेशानी और बढ़ जाती है। हालांकि सभी पोलों पर सर्विस कनेक्शन के लिए बॉक्स लगा हुआ है फिर भी जिसको जहां मन होता है तार जोड़ लेता हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में पोलों और ट्रांसफार्मर पर मकरजाल अधिक है जिसे विभाग द्वारा नहीं हटाए जाने से परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर के पास जाली लगाने, तारों के मकरजाल को हटाने व तार को ऊंचा व सुरक्षित करने की मांग की है, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।
बाल श्रम रोकने में फेल विभाग, कागजों पर हो रही कार्रवाई शेखपुरा।। राज्य में बाल मजदूरी रोकने के लिए श्रम विभाग ने सभी प्रखंडों में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन अधिकारीयों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराकर बाल मजदूरी रोकने का निर्देश दिया है। बावजूद बाल मजदूरी को बड़े लोगों और माफियाओं ने किस प्रकार से अपना व्यापार बनाया है इसका नजारा क्षेत्र में इन दिनों आसानी से देखा जा सकता है। नन्हे-मुन्नो बालकों को चिमनी भट्ठों पर इंट उतारते,कबाड़ा खरीदने से लेकर सब्जी बेचते व किराना दुकान सहित कई शासकीय विद्यालयों एवं कार्यालयों में चाय पानी देते हुए भी आसानी से देखा जा सकता है, जिसके चलते नन्हे-मुन्नो बालकों का बाल्य जीवन नष्ट हो रहा है। वहीं जिले में बैठे जिम्मेदारों द्वारा बाल मजदूरी रोकने के लिए कागजी कार्रवाई की जाती है, जिसके चलते क्षेत्र में बाल श्रम बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को स्टेशन रोड में ट्रैक्टर से ईंट उतरते इन मजदूरों ने साफ तौर पर बताया कि उन्हें किसी ने आज तक नही रोका और वह रोज ट्रैक्टर से ईंट उतारने शहर आता है। उसने बताया कि उसका किसी भी स्कूल में नाम भी नही लिखाया गया है। आश्चर्य तो तब होता है जब श्रम विभाग जो बाल मजदूरी रोकने के लिए संकल्पित है ,उसके पास अधिकारी है ,गाड़ी है संसाधन है तब भी बाल मजदूरी यह बताने के लिए पर्याप्त है कि जिले में निकम्मे अधिकारियों को देखने बाला कोई नही।श्रम बिभाग से अगर पूछा जाय की पिछले एक साल में कितने बाल मजदूर की बिमुक्त कराया गया है तो आंकड़ा हास्यास्पद होगा।
रविवार को चेवाड़ा थाना के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया वसूला गया ₹1000 का जुर्माना. थाना एस आई कौसर आलम के नेतृत्व में चलाया गया तथा एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया .एस आई ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन दो पहिया वाहनों सहित अन्य बड़े वाहनों की जांच की गई.जांच के दौरान विभिन्न त्रुटियों के कारण 1वाहन से 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के सफर करने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप व्याप्त रहा.
Transcript Unavailable.