सदर प्रखंड के कुसुंभा गांव निवासी कमफेड सुधा डेयरी के सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार की पुत्री रिम्मी आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी यानी एपीओ की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव के साथ- साथ जिले का नाम रोशन किया है।
बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनाने भाजपा नेत्री के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पटना हुये रवाना। शेखपुरा।। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर शेखपुरा जिले से भाजपा नेत्री रेशमा भारती के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दर्जनों वाहन से पटना के लिए रवाना हुआ। जहां जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने सभी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी के द्वारा पटना में अंबेडकर समागम का आयोजन किया जा रहा है। शेखपुरा जिले से भी सैकड़ों कार्यकर्ता को लेकर हमलोग बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर पटना पहुंचे हैं। रेशमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दलित सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है। सम्मान देने का काम किया है। आपको बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर जब जिंदा थे तो कांग्रेस ने लगातार उन्हें अपमानित करने का काम किया था। उन्हें कांग्रेस सरकार ने कभी भी भारत रत्न देने का काम नहीं किया। जब बीजेपी सरकार में आई तो महामानव बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। यह सब जनता जानती है।वहीं इस मौके पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष विद्याभूषण उर्फ राव साव , चेवाडा मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मेहता , महाबीर यादव ,रामरतन चौहान, श्रवण चौहान के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुम्भा गांव में तीन दिनों से एक युवती सङक पर भटक रही है। वह न तो अपना नाम बता रही हैं और न हीं पता। राहगीर व मुहल्ले वाले जो खाना दे देती है वही वह खा लेती है। वह अभी डीहकुसुम्भा गांव के मध्य विद्यालय स्थित बोकाय महतो के घर के पास बने झोपड़ी में रह रही है।
सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजना की विधिवत् शुरुआत उप विकास आयुक्त, शेखपुरा और अपर समाहर्ता द्वारा संयुक्त रूप से प्रचार-रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी अर्हता प्राप्त लोगों तक पहुँचे।
भारतीय सिनेमा के मंजे हुए कलाकारों में शामिल अभिनेता मनोज बाजपेई अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के लिए पहचाने जाते हैं। अपने अदाकारी से हर छोटे से छोटे किरदार में जान डालने वाले मनोज बाजपेई मंगलवार को पटना स्थित मौर्या होटल पहुंचे। जहां वह अपनी आने वाली फिल्म ‘जोरम’ का प्रमोशन किया।
बरबीघा प्रखंड के उखदी गांव में अभिनंदन समारोह आयोजित कर ग्रामीणों ने विधायक विजय सम्राट का स्वागत किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कुसुंभा घाट में पद स्थापित सहायक शिक्षक सरगुन प्रसाद सिंह की सेवा निवृत उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सब सम्मान समारोह का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला स्थित हंसराज मॉडल स्कूल के एक छात्र ने सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में सफलता पाया है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
गया क्यूल रेलखंड के शेखपुरा स्टेशन स्थित पैगंबरपुर गांव के समीप रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ पोल गडकर स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है जिससे पैगंबरपुर सहित दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।
पीसीआई आर्गेनाइजेशन के बैनर तले लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ बरबीघा प्रखंड के पांक पंचायत में गुरुवार को जागरूकता को लेकर पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीसीआई ऑर्गनाइजेशन के कर्मचारी दिव्या मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों को बताया कि लिंग आधारित हिंसा के रोकथाम को लेकर हमें अपने बेटियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। शिक्षा से ही समाज में इस कुंठित सोच में बदलाव लाया जा सकता है।जब तक हमारी बेटियां शिक्षित होकर इस कुव्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं करेंगी तब तक समाज में लिंग के आधार पर महिलाओं के साथ हिंसा होती रहेगी। वही मुखिया संगीता कुमारी ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के साथ-साथ बेटों को संस्कार देने का कार्य करें ताकि आने वाले समय में बेटे घर की महिलाओं के साथ-साथ समाज के बच्चियों को भी सम्मान दे सकें।