शेखपुरा आरडी एण्ड डीजे कालेज के छात्र शंकर कुमार ने स्नातकोत्तर विज्ञान की परीक्षा में भौतिक विषय में ए प्ल्स ग्रेड लाकर पूरे मुंगेर विश्वविद्यालय में टॉप करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जहां विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शंकर कुमार को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र को गोल्ड मेडल मिलने से परिवार व कॉलेज में खुशी का माहौल है। शंकर कुमार नीरपुर गांव के रहने वाले सदर प्रखंड प्रमुख किरण देवी एवं स्व. सुरेश यादव उर्फ अण्डा पहलवान के पुत्र है। शंकर कुमार मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर से स्नातकोत्तर विज्ञान की भौतिक विषय परीक्षा में एक रैंक लाकर कालेज हीं नहीं विश्वविद्यालय में टॉप किया। विश्वविद्यालय की टॉपर रहा छात्र को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल मिलने से छात्र के परिवार व कॉलेज में खुशियां छाई है। उसके भाई राजहंस उर्फ पन्नू गोप ने बताया कि उसका भाई शुरू से हीं पढ़ने में मेधावी रहा है। स्नातकोत्तर विज्ञान में विश्वविद्यालय टॉप करने से उसने गांव का हीं नही पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्राचार्य ने कहा उनके कालेज के छात्र शंकर कुमार ने अपना व कालेज का विश्वविद्यालय में नाम रोशन किया है उन्होंने उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
शेखपुरा मेहूस थाना क्षेत्र के रमनुबीघा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास रविवार की रात खड़ी एक ऑल्टो कार में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कार जलकर खाक हो गया। वहीं आग की लपटों से स्कूल के ऑफिस का दरवाजा सहित अन्य फर्नीचर भी जलकर बर्बाद हो गया। इस घटना में कार मालिक को लगभग 5 लाख रुपए का क्षति हुई है। कार मालिक रमनुबीघा गांव निवासी विनय कुमार बताया जाता है। इस बाबत पीड़ित ने बताया कि पूर्व की भांति वह अपनी कार को स्कूल के बगल में खड़ा कर घर चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने पीछे से कार में आग लगा दी। जिससे कार धूं-धूं कर जल गया। हालांकि मौके पर पहुंची लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अन्यथा स्कूल की अन्य गाड़ियां और स्कूल भी जल जाता। इस संबंध में मेहूंस थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता अभी तक नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय स्थानीय थाना की पुलिस टीम रात्री गश्ती में रमनुबिघा गांव के चौक के पास ही थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा बरबीघा के लोगों को अब पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी, इसके लिए अरिस्टो कंपनी के एमडी भोला बाबू के द्वारा बरबीघा समेत ग्रामीण इलाकों में पानी उपलब्ध कराने एवं गलियों को रोशन करने के लिए सौ गांवों में चापाकल व स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा। यह कार्य कंपनी के सीएसआर फंड से किया जायेगा। जिसमें शुरुआत के दस गांवों में बरबीघा,खलीलचक,दरियाचक,खोजागाछी,सामसखुर्द,बलबापर, रामपुर सिंडाय,गंगटी और नसरपुर में चापाकल व सोलर लाइट लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है। इन दस गांवों में 92 चापाकल व 150 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ठंड को देखते हुए 35 निसहाय लोगों के बीच कंबल का किया वितरण। प्रतिकूल मौसम एवं शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन शेखपुरा सजग है इसी को लेकर शनिवार को अभिजीत सोनल, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शेखपुरा के द्वारा प्रखंड घाटकुसुम्भा के प्रागंन में महादलित टोला के विधवा, विकलांग, वृद्धजन एवं असहाय गरीब 35 लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी अरियरी, चेवाड़ा एवं शेखपुरा प्रखंड में भी जरूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया है। आज जिन लोगों के बीच कम्बल का वितरण किये गये उसमें धर्मशीला मंडल आनो दास,साधु कुमार, चन्दर मांझी,गुहन दास,बिनों मांझी,दासो तांती,आशा देवी, गौरी देवी,बच्ची देवी इत्यादि। साथ ही दिव्यांगजनो एवं लाभुकों के बीच मतदान करने हेतु बढ़ चढ कर भाग लेने एवं मतदाता सूची में नाम जोड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समाजिक सुरक्षा के कर्मी एवं विकास मित्र आदि उपस्थित थे।
शेखपुरा भारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक रामजन्म भूमि अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत कलश जब शनिवार को शेखपुरा में पहुंचा तो मानो यहां के लोगों को भगवान श्री राम मिल गए। जहां अक्षत कलश पूजन को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अक्षत कलश को जिले के तरक्षा गली, माहुरी टोला, कटरा चौक, चांदनी चौक निताई चौक भिट्ठा पर हसनगंज होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह अक्षत कलश का पूजन कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पुज्य कलश की पूजा राम-जानकी मंदिर पर डाक्टर सुनील कुमार और शंभू नरेश मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया। पूजन के बाद अक्षत कलश को आरएसएस के जिला कार्यवाह अभय कुमार,जिला संयोजक मधुसूदन यादव, डॉ सुनील शंभू, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड प्रतिनिधि को कलश दिया। इस मौके पर विरेन्द्र वर्णवाल, द्वारिका साव,ललन सिंह, राधेश्याम वर्णवाल,अरुण भगत ने माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
शेखपुरा।। वाहन दुर्घटना में कमी लाने को लेकर जिला परिवहन विभाग पूरी तरह चौकस है। इसी को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय के निर्देश पर जिले के तीनमुहानी, गिरिहिन्डा चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहो पर परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके लिए आमलोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ट्रिपल लोडिंग, ओवर टेक, गाड़ी चलाते समय मोबाईल और हेडफोन के प्रयोग पर अंकुश लगाने के साथ साथ धीमी गति से बाहन चलाने के प्रति जागरुक किया गया। प्रायः देखा जाता है कि दुर्भाग्यवश होने वाले वाहन दुर्घटना में वाहन चालकों द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नही करने से वाहन चालक गंभीर रुप से प्रभावित होते हैं। परिवहन विभाग चाहता है कि आमलोगों में जागरुकता हो कि वे यातायात के नियमों का पालन करें । इसके लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान के साथ-साथ यातायात के नियमों का अनुपालन नही करने की स्थिति में जुर्माना भी बसूल किया जाता है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, ओवर टेक करने, वाहन चलाते बक्त मोबाईल फोन अथवा हेडफोन के प्रयोग के कारण होते हैं। इसके प्रति हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होने सभी दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन चालकों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें। आप यातायात के नियमों का पालन करते हुए परिवहन विभाग को सहयोग करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनायें।
घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के ओरैया गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 77.726 लाख की लागत से बनाए गए सड़क का शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने उद्घाटन किया।यह सङक माफो पंचायत के ओरैया गांव में ओरैया मोङ महादलित टोला से चौहान टोला तक जानेवाली सड़क है। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी जर्जर सङकों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर ओरैया महादलित टोला की सङके वर्षों से उपेक्षित रहा है। इसके लिए मैंने सदन में कई बार आवाज उठाया हूं। तब जाके यह संभव हुआ है। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विजय सम्राट ने कहा कि वो सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहेंगे। वो नेता नहीं, समाज का बेटा बनकर सभी के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता गांव में अच्छी सङक हो साथ हीं गांव की सभी सङके मुख्य पथ से जुड़ा हुआ हो।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।