शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में शुक्रवार को नवादा-सांसद चंदन सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल, एमएलसी अजय कुमार सिंह आदि भी उपस्थित रहें। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतीक स्वरूप पौधा देकर सभी का स्वागत किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हिंसा से पीड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शेखपुरा महिला बाल विकास निगम के तत्वाधान में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत मुरलीधर मुरारका बालिका विद्यालय शेखपुरा तथा अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा के 7वीं,8वीं तथा 9वीं कक्षा के छात्राओं को सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया तत्पश्चात महिला थाना का भी भ्रमण कराया गया।इस दौरान महिला थाना की थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि महिला थाना में यौन हिंसा, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा आदि की शिकायत दर्ज़ कर सम्बंधित मामलों का निबटारा किया जाता है। जिला मिशन समन्वयक पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि छात्राओं को महिला थाना भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य महिला से सम्बन्धित कानून, धारा व अधिकार आदि की जानकारी छात्राओं को हो और वह सशक्त बने। जिला हब के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के अलावा यदि कोई महिला या किशोरी को किसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो तो हब सम्बंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर मदद करने का काम करेगा। इस अवसर पर लैंगिक विशेषज्ञ राहुल प्रकाश ने कहा कि हम सभी को समाज में फैले भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है ताकि महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाया जा सके। वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक अमृता दयाल ने बताया कि कोई भी महिला या किशोरी यदि किसी हिंसा से पीड़ित है,तो वन स्टॉप सेंटर में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के हिंसा का शिकार न हो। अधिवक्ता उमेश प्रसाद ने छात्राओं को इस संबंध मे कानूनी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर परामर्शी फहरीन निशा, अवर निरीक्षक चंदना कुमारी, पुलिस आरक्षी प्रीति कुमारी, शिक्षिका अनुभा कुमारी, शोभरा खातुन सहित दर्जनों छात्राओ ने भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।
परिवहन विभाग के द्वारा राज्य के प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना के तहत 06 दिसम्बर 2023 से 27 दिसम्बर 2023 तक प्रखंडवार आवेदन आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन पोजना अंतर्गत सदर प्रखंड शेखपुरा को छोड़कर शेष 05 प्रखंडों से विभिन्न कोटि को मिलाकर कुल 28 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। कुल प्राप्त 28 आवेदनों में बरबीघा प्रखंड के 04 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अनुसूचित वर्ग के 02 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, घाटकुसुम्भा प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 02, चेवाड़ा प्रखंड के 04 लाभुकों में से अनुसूचित जाति वर्ग के 02, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01, अरियरी प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01, शेखोपुरसराय प्रखंड के 03 लाभुकों में से सामान्य वर्ग के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 को मिलाकर कुल 25 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। जिसका अंतिम रूप से कुल 17 लाभुकों का चयनित किया गया एवं 02 आवेदन को कागजात में कमी के कारण अस्वीकृत किया गया और शेष 06 आवेदनों को चयन प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जहां बुधवार को चयनित लाभुकों को जिला जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक राय द्वारा चयन पत्र का वितरण परिवहन कार्यालय शेखपुरा में किया गया।
शेखपुरा बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं शेखपुरा के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के कोषाध्यक्ष सचिन शेरगिल ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर मां ब्लड सेंटर पटना में 25वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसबार हम अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। जिसमें अभी तक मैं 25 बार रक्तदान कर चुका हूं। उन्होंने बताया कि मेरे कहने पर मेरे अन्य मित्रों ने भी ब्लड डोनेट किया। कहा कि मेरा मानना है कि ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए, इसके लिए हम सभी लोग मिलकर हमेशा प्रयास करते रहते हैं। मैं हमेशा से समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग मानता हूं। अब तक मैं खुद के अलावा लगभग सौ परिवारों को ब्लड डोनेशन करवा कर उनकी मदद कर चुका हूं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
नालंदा डेयरी ने मकर संक्रांति के मौके पर दही खाओ और इनाम पाओ ऑफर निकाला है। इसके तहत राज्य के किसी भी हिस्से से लोग राजगीर मकर मेला (किला मैदान के पास) में 14 जनवरी को आकर फ्री में जी भर कर दही का खा सकते हैं। प्रतियोगिता में दही खाने के लिए निबंधित प्रतिभागियों को 3 मिनट का समय दिया जायेगा। इस दौरान सबसे अधिक दही खाने वाले को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला गव्य विकास पदाधिकारी एनके निराला ने बताया कि बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड यानी (काम्फेड) पटना के इकाई नालंदा डेयरी बिहार शरीफ के ब्रांड सुधा दही खाओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक व्यक्ति प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नालंदा डेयरी के विपणन पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सचिन कुमार कुंदन के मोबाइल नंबर 8789981295 एवं 9472088372 पर सम्पर्क कर अपना निबंधन करवा सकते है। सुधा डेयरी की तरफ से दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम पूरे राज्य में लागू होगा।
पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज चेवाड़ा (शेखपुरा) छठियारा गांव में अपने ही परिवार में पुराने विवाद को लेकर मारपीट तीन लोग घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर कराया गया इलाज. इस बात की जानकारी देते हुए छठियारा गांव निवासी रुदल कुमार ने बताया कि अपने ही घर के भाई के साथ बातो बात पर मारपीट हो गया जोकि पहले भी भाई ने मेरे साथ मारपीट किया था वहीं सोमवार को बिना पूछे घर से बिजली का तार जोड़ रहा था वही जब मना करने लगे तो बातो बात पर मारपीट करने लगा जिसमें पति-पत्नी सहित भभू घायल हो गया.जिसके बाद परिजन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती इलाज करवाया गया. मारपीट में घायल हुए संगीता देवी, उषा देवी, रुदल कुमार शामिल हैं.
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला में एक कट्ठा जमीन हङपने की नियत से एक कलयुगी पुत्र ने अपनी जिंदा मां को कोर्ट में शपथ पत्र बनवा कर मृत घोषित कर दिया। यह मामला का उजागर तब हुआ जब पुत्र के द्वारा अंचल कार्यालय बरबीघा में दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन दिया गया। जब छोटे भाई को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर छोटे भाई की पत्नी द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में पीड़ित महेश कुमार ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय सरयुग प्रसाद की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद उसके बड़े भाई अरविंद कुमार ने संपत्ति में बंटवारा कर लिया था। बंटवारा के समय दोनों भाइयों में हिस्सा लगने के साथ-साथ मां को भी एक कट्ठा जमीन हिस्से में दिया गया था। बटवारा के समय मां के मरने के बाद उनके हिस्से की जमीन दोनों भाइयों में बांटने की बात पंचों ने तय किया था। लेकिन तीन महीना पहले उसके भाई ने शेखपुरा सिविल कोर्ट से मां के मरने संबंधी शपथ पत्र बनवाकर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने नाम से दाखिल खारिज करवाने के लिए अंचल कार्यालय बरबीघा में आवेदन दिया। जब इसकी भनक उसके छोटे भाई महेश कुमार को लगा तो वह अपनी मां के साथ अंचलाधिकारी से मिला और दाखिल खारिज पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। जिसके बाद अंचलाधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज पर रोक लगा दिया गया। इसी बात से नाराज होकर बड़े भाई अरविंद कुमार ने छोटे भाई महेश कुमार को रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा जिले के लोहान गांव में बिचली पोखर खुदाई के दौरान अष्टधातु की भगवान शिव व पार्वती की पालकालीन मूर्ति मिली है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मूर्ति की पूजा शुरू कर दी है। रविवार की सुबह से हीं भगवान शंकर व मां पार्वती की मूर्ति देखने वालों का तांता लगा है। खुदाई में मिली मूर्ति अष्टधातु की बताई जा रही है। जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर लोग अब मंदिर बनाने की बात कह रहे है। बताया जा रहा है कि अरियरी प्रखंड के लोहान गांव के बिचली पोखर की खुदाई हो रही थी। इसी खुदाई के दौरान जमीन से भगवान शीव व पार्वती की अष्टधातु की मूर्ति निकालने की चर्चा होने लगी। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मूर्ति की धुलाई कर पास के मंदिर में रख दिया गया है। इसे देखने के लिए आस पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। और ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी। धूप, दीप के और प्रसाद चढ़ाए जाने लगा। इस संबंध में लखीसराय संग्रहालय के सहायक संग्रहालय अध्यक्ष डॉ शिवकुमार मिश्र ने नियमानुसार इसे सरकारी संग्रहालय में जमा करवाने की बात कही है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
गांजा के कारोबारियों की तलाश में बरबीघा पहुंची टेक्निकल सेल की पुलिस स्थानीय बरबीघा थाना पुलिस के साथ पुराने पेट्रोल पंप के पास छापेमारी करने गई। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की विशेष तकनीकी टीम का छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।