चकंद्रा गांव के समीप हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायलों की पहचान रामचंद्र बिंद के पुत्र दुलारचंद कुमार और सरयुग बिंद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. दोनों तिलक समारोह के लिए सामान लेने चकंद्रा आए हुए थे, जिसके बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी चकंद्रा गांव के पास एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गये. जिस कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान हाईवा ट्रक बाइक के ऊपर चढ़कर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने हाईवा ट्रक को पकड़ लिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस ने बाइक व ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है.