हत्या का प्रयास समेत कई मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार..... बरबीघा/ केवटी : शेखपुरा जिला के अंतर्गत बरबीघा के केवटी ओपी पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित अन्य मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में एक अभियुक्त पिछले पांच और 6 सालों से फरार चल रहा था. इन लोगों की गिरफ्तारी ने अलग-अलग स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. ओपी अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि गंगटी गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रिका यादव का पुत्र अनिरुद्ध यादव हत्या के प्रयास मामले में साल 2018 से फरार चल रहा था. बताते चलें कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया था लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था. आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह दो दिनों से घर पर छिपा हुआ है. इस पर कार्रवाई की गई, और गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर में कुर्की जब्ती को लेकर इश्तहार भी चिपकाए जा चुका था. इसके अलावा पुलिस ने साल 2019 में फरार चल रहे बदलती गांव निवासी स्वर्गीय नवल सिंह का पुत्र मंटू सिंह और शराब के मामले में कुशेड़ी गांव निवासी मिथिलेश मांझी को भी गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को पुलिस ने शेखपुरा जेल भेज दिया है... शेखपुरा वाणी के लिए तरुण कुमार के रिपोर्ट.. बरबीघा के केवटी से...