पावर ग्रिड से तार चुराते 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया हवाले। शेखपुरा।। शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा विधुत पावर ग्रिड स्टेशन से दो चोरों को ग्रामीणों ने तार चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर दो चोर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर बरबीघा नगर क्षेत्र के बुल्ला चक मुहल्ला निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार और गंजपर मौहल्ला निवासी बालेश्वर वर्मा का पुत्र राम प्रीत कुमार है। वहीं भागने वाले चोरों की पहचान बरबीघा शहर के ही नीरज कुमार और ओनामा गांव के बुद्धन कुमार के रूप में किया गया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेखपुरा जेल भेज दिया है।