शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने शुक्रवार को बरसा गांव में 75 लाख कि लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य एवं खुशहाली केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से आसपास के गांव के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी साथ हीं स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलिवरी व अन्य बीमारियों का इलाज घर के पास मिल सकेगा। सभी सुविधा से सुसज्जित अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे। जिससे ग्रामीणों को नियमित रूप से ओपीडी, निशुल्क दवाइयां, डिलिवरी व परिवार कल्याण की सेवाएं मिलेेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ-साथ आम लोगों को भी सजग रहना पड़ेगा। बीमारी को पूरी तरह से खत्म होने तक दवाई का नियमित सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य है शेखपुरा को स्वस्थ बनाना। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, डीपीएम दीपक निधि,राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, रामनरेश यादव, अखिलेश सिंह, सुभाष पासवान, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, विकास यादव, विनय यादव, राजहंस बच्चू यादव, विरेन्द्र सिंह,सोनी सिंह, जनार्दन यादव, चंद्रावली पासवान, रणधीर यादव,कलामुद्दीन प्रकाश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।