रविवार को चेवाड़ा थाना के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया वसूला गया ₹1000 का जुर्माना. थाना एस आई कौसर आलम के नेतृत्व में चलाया गया तथा एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया .एस आई ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन दो पहिया वाहनों सहित अन्य बड़े वाहनों की जांच की गई.जांच के दौरान विभिन्न त्रुटियों के कारण 1वाहन से 1000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के सफर करने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप व्याप्त रहा.